आखिर कौन हैं आईपीएस देवेश श्रीवास्तव? यूपी के लाल जो संभालेंगे दिल्ली क्राइम ब्रांच चीफ की कमान
आईपीएस देवेश श्रीवास्तव: दिल्ली के उप-राज्यपाल ने हाल ही में बहुत से सीनियर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफार किया है, जिनमें देवेश श्रीवास्तव भी शामिल हैंl बता दें कि देवेश श्रीवास्वत को अब क्राइम ब्रांच के चीफ की भूमिका सौपी गई हैl चलिए आईपीएस देवेश श्रीवास्तव की कहानी को जानते हैं, जिन्हें क्राइम ब्रांच के चीफ का कारोभार संभालने के लिए चुना गया हैl
7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
हाल ही में दिल्ली के उप-राज्यपाल द्वारा कुल 7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफार की लिस्ट को जारी कर दिया गया हैl जानकारी के मुताबिक तबादला किए गए 7 सीनियर आईपीएस अधिकारी स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस की रैंक से हैंl
इन्हीं में से एक अधिकारी देवेश श्रीवास्तव भी हैं और उप-राज्यपाल द्वारा इन्हें दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच के चीफ के रूप में भी चुना गया हैl अब दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की कमान पूर्ण रूप से देवेश श्रीवास्तव के पास होगीl देवेश श्रीवास्तव दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की कमान संभालने से पहले मिजोरम राज्य के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) भी रह चुके हैंl
आईपीएस देवेश श्रीवास्तव: यूपी की इस जगह के निवासी
दिल्ली क्राइम ब्रांच के चीफ के लिए नियुक्त किए गए देवेश चंद्र श्रीवास्तव यूपी के जिला आजमगढ़ के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टस के मिली जानकारी के अनुसार, देवेश चंद्र श्रीवास्तव जिला आजमगढ़ के ग्राम कोलघाट के रहने वाले हैं।
2022 में मिजोरम के डीजीपी
वर्ष 2022 में जब देवेश को मिजोरम राज्य के डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था, तो उनके गांव के लोगों ने इस मौके पर काफी जमकर खुशियां मनाई थीं। कोलघाट गांव के लोगों को इस बात की बेहद खुशी थी कि उनके गांव का रहने वाले एक साधारण से युवक को इतने बड़े पद के लिए नियुक्त किया गया है।
सम्बंधित खबरें:-
- रांची अपराध समाचार: अपराध का बढ़ता ग्राफ, दिनदहाड़े वकील की चाकू से हत्या
- दक्षिण दिल्ली स्कूल बम धमकी: फ़ौरन कराया गया स्कूल खाली, पुलिस कर रही जांच
- बिहार अपराध समाचार: समस्तीपुर और मुंगेर में एक ही दिन में दो हत्या
1995 में बने आईपीएस
यह भी बता दें कि मिजोरम का डीजीपी चुने जाने के समय देवश दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा के अंतर्गत विशेष आयुक्त के पद पर कार्य कर रहे थे। इसके बाद ही उन्हें मिजोरम राज्य के डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था। देवेश चंद्र श्रीवास्तव को वर्ष 1995 के बैच में आईपीएस अधिकारी चुना गया था।
आईपीएस देवेश श्रीवास्तव: गोरखपुर से ग्रहण की शिक्षा
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला आजमगढ़ के निवासी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपनी पढ़ाई गोरखपुर से पूरी की थी। देवेश ने गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद देवेश ने भारत की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दीl यूपीएससी की परीक्षा में देवेश का सिलेक्शन आईपीएस पद के लिए हुआl अब दिल्ली के उप-राज्यपाल द्वारा देवेश को दिल्ली क्राइम ब्रांच के चीफ के रूप में चुना गया है, जिसकी वजह से देवेश इन दिनों फिर से चर्चा में हैंl