बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा गोली लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गए हैंl जानकारी के मुताबिक, उन्हें अपनी ही बंदूक से गोली लग गई हैl गोली पैर में लगी हैl उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैl यह घटना 1 अक्टूबर यानी आज सुबह करीब 5 बजे की हैl
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज अपनी ही बन्दूक से गोली लगने के कारण घायल हो गए हैंl गोली उनके पैर में लगी हैl जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार 1 अक्टूबर यानी आज सुबह करीब पौने 5 बजे की बताई जा रही हैl इस समय गोविंदा कहीं बहार जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थेl गोविंदा अपनी बन्दूक को आलमारी में ही रख रहे थे कि इस दौरान उनके हाथ से बन्दूक छूट गई और जमीन पर गिरने के कारण गलती से अचानक फायर हो गईl गोविंदा को फ़ौरन निकट के CRITI केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गयाl
घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी पत्नी
गोविंदा को अपनी बन्दूक से गोली लगने के दौरान पत्नी सुनीता अपने घर पर नहीं थींl गोली लगते ही अभिनेता ने फ़ौरन अपने भाई कीर्ति कुमार को फोन लगायाl घटना के बारे में सुनकर उनके भाई बहुत ही जल्द-बाजी में अभिनेता के घर पहुंचेl जिसके बाद उन्होंने तीन-चार लोगों के साथ मिलकर गोविंदा को अस्पताल में भर्ती करवायाl
मौके पर गोविंदा को अस्पताल तक पहुँचाने वाले उन्ह्क्तरे भाई कीर्ति कुमार ने बताया कि ऑपरेशन के माध्यम से गोली को निकला लिया गया है और अब गोविंदा बिलकुल ठीक हैंl कुछ परिजन अब भी हॉस्पिटल में ही मौजूद हैंl डॉक्टर्स द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है, इसीलिए फ़िक्र करने की कोई भी बात नहीं हैl
उन्होंने आगे कहा, “अच्छा हुआ कि यह घटना इतनी भी गंभीर नहीं थी और उन्हें अधिक नुक्सान नहीं हुआ हैl”
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर गोविंदा के घर पहुंच गईl पुलिस ने मौके पर गोविंदा की बंदूक को कब्जे में ले लिया थाl फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई हैl गोविंदा के पैर पर गोली लगी और उनके पैर से बहुत ज्यादा खून बह गया थाl फिलहाल गोविंदा का इलाज अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल हो रहा है और उनका स्वास्थ्य अब ठीक हैl पुलिस द्वारा गोविंदा के घर के सदस्यों के बयान किया जा रहा है और मामले की जांच भी जारी हैl