अपर सचिव संजय टोलिया बैठक: चम्पावत के विकास कार्यों के लिए नई योजनाओं के निर्देश
अपर सचिव संजय टोलिया: चम्पावत जिले में फिर एक बार योजनाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारीयों की बैठक का आयोजन हुआ हैl आज यानी 29 जुलाई को अपर सचिव संजय टोलिया ने जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक का आयोजन कियाl अपर सचिव ने जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में चम्पावत में चल रही विभिन्न परियोजनाओं और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक जिले में हो रहे विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों पर भी बात की हैl
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कही ये बातें
अपर सचिव मुख्यमंत्री संजय टोलिया ने जिलाधिकारी और विभिन्न विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन कियाl इस बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने जिला चम्पावत में भारी बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों होने वाले नुकसान के बारे में अपर सचिव को बतायाl इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने जिले में आपदा की वजह से क्षतिग्रस्त परिसमपत्तियों के लिए किये गए राहत बचाव कार्यों के बारे में भी बतायाl
सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को पहुंचा
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने बैठक में कहा, “वर्तमान समय में चम्पावत में आने वाली आपदा में राहत कार्य हेतु शासन से 10 करोड़ की धनराशि की सहायता मिली हैl आपदा की वजह से जिला चम्पावत में सबसे ज्यादा नुक्सान सड़क निर्माण विभाग लोनिव और पीएमजीएसवाई को हुआ हैl सड़क निर्माण विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तत्काल मलवे से बन्द सड़कों को खोला गयाl”
वर्तमान में केवल 6 मार्ग बंद
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे का कहना है कि वर्तमान समय में भी चम्पावत जिले के 6 सड़क मार्ग बन्द हैं, जिले की कुछ जगहों की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैl इसके आलावा जिले में विभिन्न परिसमपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा हैl जिले में हुए सड़क नुकसान और अन्य परिसमपत्तियों के नुकसान की मरम्मत करने के लिए आपदा न्यूनीकरण (एसडीएमए) मद के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ की धनराशि और नॉन एसडीआरएफ मद के अंतर्गत लगभग 10 करोड़ की धनराशि की आवश्यकता है।
सम्बंधित खबरें:-
- कैग रिपोर्ट बड़ा खुलासा: इस राज्य में महाभ्रष्टाचार का पर्दाफाश, 3 KG की कार, 50 सीटों की क्षमता
- टनकपुर उप जिला चिकित्सालय के आई टैक्नीशियन राजवीर सिंह का निधन, आखिर क्या थी वजह?
- चम्पावत पार्किंग परियोजना प्रगति: जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने दिए ये निर्देश
- पेरिस ओलंपिक 2024 अपडेट: भारतीय बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु की पहली जीत, अगले मैच में एस्टोनिया की इस खतरनाक खिलाड़ी से मुकाबला
अपर सचिव संजय टोलिया का जवाब
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा प्रस्तावित किए गए मुद्दों के सम्बन्ध में अपर सचिव संजय टोलिया ने कहा कि जिले में हुए नुकसान की मरम्मत के लिए आवश्यक धनराशि आवंटन हेतु जल्द ही शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों से बात कर कार्यवाही कर दी जाएगीl
अपर सचिव ने बताई कुछ महत्वपूर्ण बातें
अपर सचिव ने बैठक में चम्पावत में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल के अलावा अन्य विभागों की समीक्षा की हैl इसके आलावा अपर सचिव ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ अपर सचिव ने जल्द ही चम्पावत जिले के प्रत्येक चिकित्सालय में चिकित्सा विशेषज्ञों, बाल रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ भेजने के लिए शासन स्तर से कार्रवाई किये जाने का विशवास दिलाया हैl
बैठक में अपर सचिव संजय टोलिया ने जिले में कार्यरत सभी सड़क निर्माण करने वाली एजेंसियों को यह निर्देश दिया है कि वो सड़क का मलवा केवल डंपिंग जॉन में ही डालें, मलबे इधर-उधर न फेंके बल्कि उसका सही निस्तारण करेंl
अपर सचिव ने माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद चंपावत को आदर्श जनपद बनाने की परिकल्पना के लिए नई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करने और चंपावत जिले को मॉडल जिला बनाने के लिए वहां मौजूद सभी अधिकारियों को एकजुट होकर एक साथ काम करने के निर्देश दिए हैंl