तमिलनाडु में घटित हुई एक दुखद घटना, जहरीली शराब पीने से हुई लोगो की मौत, जानिए कितने लोगों की हुई मौत और कितने अस्पताल में भर्ती
तमिलनाडु राज्य के कल्लाकुरिचि जिले में अवैध देशी शराब पीने के कारण तत्काल 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से भी अधिक लोग बीमार पढ़ गए हैंl अधिकारीयों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस घंटा से सम्बंधित के. कन्नूकुट्टी (अवैध शराब विक्रेता) उम्र 49 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया हैl पुलिस अधिकारीयों द्वारा कन्नूकुट्टी के पास से लगभग 200 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और अवैध शराब की जांच करने पर पता चला है कि इसमें प्राण घातक मेथनॉल उपस्थित थाl इस घातक मेथनॉल का सेवन करने के कारण ही 25 लोगों की मौत हुई हैl
राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सीबी-सीआईडी को इस घटना की जांच करने का आदेश दिया हैl राज्य सरकार ने इस घटना के पश्चात कल्लाकुरिचि क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा को निलाम्भित कर दिया जबकि जिलाधिकारी श्रवण कुमार जातावथ का ट्रांसफर कर दिया हैl पुलिस अधीक्षक समय सिंह मीणा के आलावा नौ अन्य पुलिस कर्मियों को भी निलंबित किया गया हैl
घटना पर विपक्ष के सवाल
विपक्ष नेता इडापड्डी के प्लानिस्वामी ने समाचारों के माध्यम से संवाददाताओं से कहा कि कल्लाकुरिचि में अवैध शराब का सेवन करने के कारण लगभग 40 लोगों को अस्पताल में भारती कराया गयाl इसके आगे उन्होंने वर्तमान सरकार के सम्बन्ध में कहा, “जब से द्रमुक सर्कार सत्ता में आई है तब से अवैध शराब के कारण मौत हो रहीं हैंl में विधानसभा में भी तह मुद्दा उठाता रहूँगा और करवाई की मांग भी करूँगाl” सरकार के अनुसार, कल्लाकुरिचि मेडिकल कॉलेज में 20 से भी ज्यादा लोगों को भर्ती करा गया, जिन्होंने उल्टियां आने पर पेट दर्द होने की शिकायत की थीl
सरकार ने लिया एक्शन
सरकार के अनुसार राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस की जांच के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने अवैध शराब पी होगीl इन लोगों में डी सुरेश उम्र 40 वर्ष, के शेकर उम्र 59 वर्ष और जी प्रवीण कुमार उम्र 26 वर्ष सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गईl पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, इसके बाद ही पता चलेगा कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई हैl राज्य सरकार द्वारा पीड़ित लोगों के इलाज में मदद के लिए सलेम, विल्लुपुरम और तिरुवनमलाई के कुछ जरूरी दवाईयाँ और सरकारी डॉक्टरों की विशेष टीम को बुलाया गया हैl डॉक्टरों द्वारा लगभग 18 लोगों को विशेष इलाज के लिए पुडुचेरी जिपमर अस्पताल और 6 लोगों को सालेम सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई हैl कल्लाकुरिचि के सरकारी अस्पताल में करीब 12 एम्बुलेंसों को तैनात किया गयाl राज्य सरकार ने एम एस प्रशांत को कल्लाकुरिचि जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में और रजत चतुर्वेदी को जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया हैl
राज्यपाल द्वारा घटना पर व्यक्त किया गया दुःख
तमिलनाडु राज्य के राज्यपाल आरएन रवि ने इस घटना पर गभीर चिंता व्यक्त की है और जनहानि पर दुःख भी व्यक्त किया हैl इसके आलावा राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार के घातक अपराधों को मजबूती से कुचलने का प्रण लिया गयाl राज्यपाल आरएन रवि ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में अवैध शराब का सेवन करने के कारण लोगों की मौत की खबर से गहरा दुःख पहुंचा हैl इस घटना के कारण कई पीड़ित अभी भी गंभीर हालत में हैं और जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैंl