पर्यटकों के लिए आनंद का बड़ा अवसर: हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बरफबारी
भारत में जहाँ उत्तर-पश्चिम और पूर्वी इलाको में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के मामले सामना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई हैl बर्फबारी के कारण एक ख़ुशी देखने को मिली रही हैl अभी हाल ही में आईएमडी ने बारिश एवं आंधी का पूर्वानुमान बताया थाl इसी बीच मनाली के रोहतांग में बर्फबारी हो गयी हैl इसके साथ-साथ मनाली और शिमला में अलग-अलग मात्रा में बारिश होने की खबर भी सामने आई हैl
वर्तमान में जब भारत के उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के आंकड़े देखे जा रहे हैं, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की खबर मिली हैl बर्फबारी का होना पहाड़ी राज्यों के पर्यटकों के लिए बेहद ख़ुशी की बात हैl इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में भी तापमा 40 डिग्री से पार हो चुका हैl हिमाचल राज्य के पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हो रही है, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते जा रहे हैंl इसके आलावा मनाली के रोहतांग में ताजा बर्फबारी की सूचना भी मिली हैl
भारत के मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के निकट स्थित क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिला है, जो कि एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हैl मौसम विभाग द्वारा अनुमानं लगाया जा रहा है कि इस विक्षोभ में मध्य-क्षोभमंडल की पश्चिमी हवाओं में लगभग अक्षांश 32°N उत्तर में देशांतर 69°E के साथ ऊपरी गर्त हैl मौसम की इन स्थितियों के कारण आने वाले 5 दिनों में 4 राज्यों उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश तेज बिजली और जराज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।