27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsबाबा सिद्दीकी अंतिम संस्कार: सना खान, शहनाज़ गिल और सलमान खान सहित...

बाबा सिद्दीकी अंतिम संस्कार: सना खान, शहनाज़ गिल और सलमान खान सहित अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सितारे

बाबा सिद्दीकी अंतिम संस्कार: सना खान, शहनाज़ गिल और सलमान खान सहित अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सितारे

 

शनिवार 12 अक्टूबर के दिन महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गईl जानकारी के मुताबिक, गोली मारकर उनकी हत्या करने की घटना को राज्य के मुंबई शहर में अंजाम दिया गया हैl उनका अंतिम संस्कार उनके बच्चों अर्शिया तथा जीशान के द्वारा किया गयाl उनके अंतिम संस्कार के दौरान सना खान, शहनाज़ गिल, एमसी स्टेन, आरती सिंह और सलमान खान जैसे कई प्रसिद्ध सितारे मौजूद रहेl

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मामले में 2 गिरफ्तार 

बीते शनिवार को यानी 12 अक्टूबर के दिन NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के वरिष्ठ नेता और महार्सघ्त्र राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को 3 अज्ञात आरोपियों ने महानगरी मुंबई में स्थित बांद्रा ईस्ट में गोली मास्रकर उनकी हत्या कर दी। बता दें कि इस घटना के सम्बन्ध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैl

 

बाबा सिद्दीकी अंतिम संस्कार: सना खान, शहनाज़ गिल और सलमान खान सहित अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सितारे

 

रविवार को बाबा सिद्दीकी के बच्चों ने किया अंतिम संस्कार 

बाबा को टेलीविजन और बॉलीवुड की हस्तियों के साथ उनके मजब्नूठ और करीबी संबंधों की वजह से जाना जाता था।  बॉलीवुड हस्तियों में से कई लोग इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के समर्थन में खड़े हैं। रविवार 13 अक्टूबर के दिन  बाबा सिद्दीकी के बच्चों अर्शिया और जीशान ने बड़ा कब्रिस्तान में उन्हें श्रधांजलि देते हुए उनका अंतिम संब्स्त्कार कियाl

 

अंतिम दर्शन को पहुंची बॉलीवुड की कई हस्तियां 

बाबा के अंतिम दर्शन के लिए बड़ा कब्रिस्तान में बॉलीवुड की कई हस्तियां उपस्थित रहींl डेजी शाह, जय भानुशाली, शहनाज़ गिल, मन्नारा चोपड़ा, सना खान, रश्मि देसाई, आरती सिंह, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन सह्जिथ कई अन्य लोग अंतिम दर्शन हेतु उपस्थित हुएl

 

पति मुफ्ती अनस सहित सना खान भी मौजूद 

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री सना खान भी अपने पति मुफ्ती अनस के साथ बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थींl सना खान और मुफ़्ती अनस हमेशा से उनकी इफ्तार पार्टी में निरास्न्थर रूप से आते थेl सना और उनके पति ने बाबा को गोली लगने के बाद केवल अस्पताल का दौरा भी किया था और उसके बाद उनके अंतिम संस्कार में भी उपस्थित रहेl अंतिम दर्शन पर पहुंचते ही सना खान को रोते हुए स्पॉट किया गया।

 

सलमान खान ने रद्द किए अपने सभी कार्यक्रम 

बाबा सिद्दीकी के घनिष्ठ दोस्त सलमान खान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने सभी पेशेवर कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। सलमान और शाहरुख खान दोनों के ही सिद्दीकी के साथ काफी अच्छे और घनिष्ठ संबंध थे।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments