बच्चन फैमिली के साथ ऐश्वर्या राय की अनबन और अभिषेक बच्चन के साथ तलाक को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रहीं थीं, लेकिन अब इन चर्चाओं पर ऐश्वर्या ने विराम लगा दिया हैl उन्होंने अपने ससुर और बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी पोस्ट की हैl
शुक्रवार 11 अक्टूबर के दिन बॉलीवुड के बे-ताज बादशाह अमिताभ बच्चन ने अपना 82वां जन्मदिन मनाया हैl उनके जन्मदिन के खास्त्र मौके पर बॉलीवुड के बादशाह को पूरी दुनिया भर से तम्नाम सेलेब्स और उनके फैंस ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैंl
वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट क्र्तेके अपने ससुर अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुम्भ्कम्नाएं दिन हैंl इस पोस्ट के माध्यम से एक्ट्रेस ने बच्चन फैमिली के साथ उनकी अन-बन और अभिषेक के साथ तलाक की खबरों पर भी ब्रेक लगा दिया हैl
ऐश्वर्या राय ने अपने ससुर को किया बर्थडे विश
अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन के ख़ास अवसर पर ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम आकोउन्त्न पर अमिताभ संग आराध्या की प्यारी-सी फोटो पोस्ट की हैl एक्ट्रेस ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी, भगवान हमेशा आपके ऊपर आशीर्वाद बनाए रखेl”
ऐश्वर्या द्वारा शेयर की गई तस्वीर में, अमिताभ बच्चन ने सफेद हुडी पहना हुआ है, जबकि आराध्या फ्लावर प्रिंट का फ्रॉक पहने हुए दिखाई दे रहीं हैंl इसके साथ-साथ फोटो में अमिताभ अपनी पोती को गले लक्लाते हुए चेरे पर मुस्कुराहट लिए नजर आ रहे हैंl ऐश्वर्या द्वारा शेयर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैl
ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच अनबन की खबरें क्यों आई?
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को लेकर ऐश्वर्या राय द्वारा साझा की गई पोस्ट ऐसे मौके पर सामने आई है, जिस समय बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या के बीच तनाव की खबरें वायरल हो रही हैंl ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच तनाव की खबरें तब वायरल होने लगीं, जब हाल ही में ऐश्वर्या को बहुत से पब्लिक इवेंटस में अपने परिवार के साथ नहीं देखा गयाl
खासकर अनंत अंबानी और राधिका शादी के बीच ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ गईं थीं जबकि अमिताभ, जया, अभिषेक, और श्वेता बच्चन एक साथ शादी में पहुंचे थेl इसके बाद से ही बच्चन परिवार के ऐश्वर्या के साथ झगड़े की खबरें फैलने लगीं थींl परन्तु अब ऐश्वर्या ने अपनी पोस्ट के बाद ये सारी अफवाहें झूटी साबित हो चुकी हैं और इससे फैंस भी काफी खुश हैंl