27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधपुणे सड़क हादसा: ऑडी से जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार की...

पुणे सड़क हादसा: ऑडी से जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार की दर्दनाक मौत, आरोपी गिफतार  

पुणे सड़क हादसा: ऑडी से जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार की दर्दनाक मौत, आरोपी गिफतार  

 

महाराष्ट्र राज्य के पुणे में एक कार चालक ने खतरनाक सड़क हादसे को अंजाम दे दिया हैl कार चालक ने पहले तो एक स्कूटी को टक्कर मारी, जिसके कारण उस पर सवार तीन लोगों को केवल मामूली चोटें ही आईंl लेकिन इसके बाद उसी कार चालक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दीl इस हादसे के दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गईl पुणे सड़क हादसा के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैl

 

पुणे में हिट एंड रन, बाइक सवार की मौत 

महाराष्ट्र राज्य के पुणे में स्त्र्हित कोरेगांव पार्क क्षेत्र से एक हिट एंड रन का खतरनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही हैl दरअसल, यहां एक बहुत तेज स्पीड से आ रही ऑडी कार और एक बाइक के बीच जोर्द्त्रार्र टक्कर हो गईl इस हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गईl

 

बाइक से पहले एक्टिवा स्कूटी को मारी थी टक्कर 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पुणे के कोरेगांव पार्ख्रक इलाके में स्थित गूगल की बिल्डिंग के सामने हुआ हैl हादसा रात के लगभग 1:30 बजे हुआ थाl एक ओवरस्पीडेड ऑडी कार के कारण एबीसी रोड से ताड़ी गुटा चौक पर हुए भयानक हादसे में बाइक सवार की जान चली गईl

ओवरस्पीडेड ऑडी कार ने बाइक को टक्कर मरने से पहले एक एक्टिवा स्कूटी को भी टक्कर मारी थीl स्कूटी में तीन लोग सवार थे, जो टक्कर के बाद गिर गएl स्कूत्रिक में सवार लोगों को मामूली चोटें ही आईंl

 

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

पुणे सड़क हादसा: इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत 

स्कूटी को तक्क्रार मरने के कुछ ही देर बाद, कार चालक ने एक अन्य बाइक को भी टक्कर मार दीl इस टक्कर के करण बाइक पर सवार रऊफ अकबर शेख गंभीर रूप से घायल हो गयाl हादसे के पश्चात पीड़ित को अस्पताल ले जाया गयाl अस्पताल में उपचार के दौरान पीड़ित व्यक्ति ने दम तोड़ दियाl

 

पुणे सड़क हादसा: आरोपी कार चालक गिरफ्तार 

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौउके पर घटना स्थल पर पहुंच गईl पुलिस ने मामले के विषय में जानने के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हडपसर के रहने वाले आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लियाl पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान आयुष प्रदीप तायल (उम्र 34 वर्ष) के रूप में की गई हैl  इसके साथ-साथ पुलिस ने उस कार को भी जब्त कर लिया है, जिससे आरोपी ने बाइक सवार को टक्कर मारी थीl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments