उत्तराखंड में नाबालिग से दरिंदगी: नाईं ने पहले किया दुष्कर्म फिर वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड राज्य के चमोली के थराली विकासखंड में रहने वाले एक नाई का कार्य करने वाले एक युवक ने अपने ही इलाके की एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने का जुर्म किया हैl पुलिस ने मामले को लेकर तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैl
आरोपी ने बनाया था पीड़िता का अश्लील वीडियो
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तराखंड राज्य के जिला चमोली के थराली क्षेत्र की हैl इलाके के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि थराली में नाई का काम करने वाले दिलवर खान ने उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कियाl केवल इतना ही नहीं, आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर भी वायरल कर दियाl मामलें की गंभीरता को देखते हुए बुधवार 9 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस ने आरोपी को थराली से गिरफ्तार कर विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। यहां से अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पीड़िता ने दी तहरीर
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा, “मामले के आरोपी दिलबर खान ने पहले पीड़िता को बहला फुसलाकर उससे इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उसके साथ बात-चीत करने लगा।”
आरोपी दिलबर ख़ान ने बात-चीत करने के बाद बीती 16 फरवरी 2024 को नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर थराली बुलायाl इसके बाद आरोपी ने पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता को बेहोश करके पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। केवल इतना ही नहीं उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना दिया। उसके बाद वह पीड़िता को लगातार परेशान करके वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।