27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमउत्तराखंडउत्तराखंड: बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की दर्दनाक मौत, इलाके...

उत्तराखंड: बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

उत्तराखंड: बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

 

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैसानी गांव के घनश्यामनगरी तोक में एक महिला पर ततैयों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई हैl दूसरी तरफ गांव वालों ने सरकार से मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

 

उत्तराखंड: अचानक हुआ ततैयों का हमला  

बुधवार 9 अक्टूबर के दिन बागेश्वर के बैसानी गांव की रहने वाली 40 वर्षीय हेमा देवी पत्नी रविंद्र सिंह सुबह के समय अपने घर के निकट खेत में काम करने गईं थीl खेत में काम करने के दौरान्ह्त्र झाड़ियों में लगे छत्ते से भारी तादात में ततैयों ने अचार्त्नाक् महिला पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के कारण महिला को बचने का भी मौका भी नहीं मिला। हेमा की आवाज सुनकर उसके देवर राजेंद्र सिंह फ़ौरन खेतों की तरफ भागे और किसी तरह उसे बचाकर घर लेकर आएl

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ दिया दम 

ततैयों के हमले से हेमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईl महिला को तत्काल घर से 2km दूर सड़क तक लाकर वाहन की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गयाl जहां डॉ. प्रीति यादव ने प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दियाl महिला को हायर सेंटर ले जाने की तैयारी की जा रही थी, इसी बीच पीड़िता ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव 

हेमा के परिवार वालों ने बताया कि पीड़िता के पति दमन में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। हेमा के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक लड़का दिव्यांग है।
स्थानीय कोतवाल केएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया, “महिला की मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लियाl पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गयाl”
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments