उत्तराखंड: बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत
उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैसानी गांव के घनश्यामनगरी तोक में एक महिला पर ततैयों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत फ़ैल गई हैl दूसरी तरफ गांव वालों ने सरकार से मृतक महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।