भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा के निधन की खबर सामने आ रही हैl उन्हें बीते सोमवार को यानी 7 अक्टूबर के दिन अस्पताल में भर्ती करवाया गया थाl उपचार के दौरान अचानक उनकी हालत बहुत बिगड़ती चली गईl जिसके कारण उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, जहां बुधवार 9 अक्टूबर के दिन उनका निधन हो गयाl
भारत के दिग्घ्र्ताज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयार्त्र्मैन रतन टाटा का बुधवार 9 अक्टूबर के दिन यानी कल निधन हो गया हैl जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार के दिन याने 7 अक्टूबर को कुछ बीमारियों की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया थाl जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर होने की सूचना मिली थीl
रतन टाटा के ब्लड प्रेशर में अचानक से गिरावट आने लगी थी, जिसके कारण उन्हें मुंबई शहर में स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया थाl अस्पताल में उपचार के दौरान अचानक से उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ने लगा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां पर उनका निधन हो गयाl
7 अक्टूबर को एक्स पर किया था पोस्ट
सोमवार 7 अक्टूबर के दिन उन्होंने एक सोशल मीडिया प्लात्फोर्र्न्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी खबरों को ‘अफवाह’ बताते हुए खारिज कर दिया थाl पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को सूचना दी थी कि उनके स्वास्थ्य को लेकर छिन्त्रित होने वाली कोई भी बात नहीं है और वह उम्र से जुड़ी चिकित्सा स्थितियों हेतु जांच करवा रहे हैंl
अंतिम पोस्ट में लिखी थीं ये बातें
उन्होंने सोशल मीडिया प्लातेर्फोर्म एक्स पर 7 अक्टूबर के दिन की गई अपनी अंतिम पोस्ट में कहा, “मैं वर्तमान समय में उम्र से सम्बंधित अपनी चिकित्सा स्थितियों की वजह से चिकित्सा जांच करवाने जा रहा हूंl लेकिन इसमें चिंता की कोई भी वजह नहीं हैl मैं काफी अच्छे मूड में हूंl”
इसके अलावा उन्होंने अपनी पोस्ट के माध्यम से मीडिया और जनता से अनुरोध भी किया था कि वो उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित कोई भी गलत सूचना न फैलाएंl
आखिर कौन-सी बीमारी से पीड़ित थे रतन टाटा?
रतन टाटा के निधन से पहले यह खबर सामने आई थीं कि अचानक से उनका ब्लड प्रेशर कम होने लगा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया थाl जहां पर 9 अक्टूबर के दिन उनका देहांत हो गयाl