मानसी पारेख ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार, आंखों से छलक आए ख़ुशी के आंसू
अभिनेत्री मानसी पारेख ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत लिया हैl बता दें कि उन्होंने यह पुरस्कार अपनी एक गुजराती हिट फिल्म कच्छ एक्सप्रेस में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जीता है। मानसी को अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार को नित्या मेनन के साथ साझा करते हुए भी देखा गया हैl बता दें कि उन्होंने भी थिरुचित्रम्बलम में अपने अभिनय के लिए यह पुरस्कार जीता हैl
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मानसी पारेख को सम्मानित
अभिनेत्री मानसी पारखे को प्रसिद्ध गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री होने का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गयाl पुरुस्थ्कर प्राप्ति के दौरान अभिन्मेत्री भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं सकींl बता दें कि 8 अक्टूबर के दिन नई दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में अभिनेत्री को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गयाl
पुरस्कार लेने के दौरान मानसी कैमरे के सामने फोटो खिचवाते हुए रोने लगीं। मानसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नित्या मेनन के साथ साझा कियाl बता दें नित्या मेनन को धनुष अभिनीत थिरुचित्रम्बलम में उनके अभिनय के लिए पुरस्कार मिला हैl
इंटरव्यू के दौरान मानसी ने साझा की अपनी ख़ुशी
मानसी ने एक इन्त्रेविएव के दौरान सम्मान के विषय में बात करते हुए कहा था, “मेरे पास कॉल और मैसेज की बारिश हो रही हैl मैं पिछले डेढ़ घंटे से लगातार रो रही हूं लेकिन अब मैं कुछ सही हूं। लगातार रोने की वजह से मेरा मेकअप भी पूरी तरह हट चुका है।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए यह पल बहुत ज्यादा अविश्वसनीय है, क्योंकि यह मेरा सबसे पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हैl मैं अपने इस पुरस्कार को नित्य मेनन के साथ शेयर कर रही हूंl नित्य मेनन भी एक अविश्वसनीय क्षेत्रीय अभिनेत्री हैं। पिछले वर्ष यानी 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कृति सनोन और आलिया भट्ट ने साझा किया था।”
सम्बंधित खबरें:-
मानसी पारेख ने साझा किए फिल्म की शूटिंग के पल
इंटरव्यू के दौरान मानसी ने अपनी गुजराती हिट फिल्म कच्छ एक्सप्रेस की शूटिंग के अनुभवों को भी शेयर कियाl उन्होंने कहा, “कच्छ एक्सप्रेस फिल्म की शूटिंग के दौरान हमफ्री पूरी टीम बहुत मेहनत से काम कर रही थीl हमेशा से हमें यह उम्मीद थी कि यह फिल्म जरूर कुछ कमाल करने वाली है।”
उन्होंने आगे कहा, “फिल्म की शूटिंग के पांच दिन बाद अनुभवी कलाकार रत्ना पाठक शाह मेरे पास आईं और उन्होंने मुझसे कहा कि मानसी, मुझे बहुत ज्यादा ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि यह मेरी सबसे पहली गुजराती फिल्म है। मुझे आपके और आपके पति के साथ कार्य करने पर भी बहुत ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है।”
राष्ट्रीय पुरस्कार ने इस फिल्म को खास बना दिया- मानसी
अभिनेत्री मानसी पारेख ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “फिल्म की शूटिंग के दौरान हम सभी को ऐसा महसूस हो रहा था कि यह फिल्म बहुत ही खास साबित होने वाली है। अब, राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद हमारी कल्पना सच साबित हो गई है। राष्ट्रीय पुरस्कार ने फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ को ख़ास साबित कर दिया हैl”