27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमउत्तराखंडऊधमसिंह नगर: खटीमा-टनकपुर हाईवे पर कैंटर और बाइक की भयानक टक्कर, दो...

ऊधमसिंह नगर: खटीमा-टनकपुर हाईवे पर कैंटर और बाइक की भयानक टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

ऊधमसिंह नगर: खटीमा-टनकपुर हाईवे पर कैंटर और बाइक की भयानक टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

 

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा से बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही हैl दरअसल, यहां खटीमा-टनकपुर हाईवे पर एक कैंटर और बाइक की आमने-सामने से भयानक टक्कर हो गईl इस दर्दनाक घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई हैl

 

पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त जारी 

जिला ऊधमसिंह नगर के खटीमा में एक बेहद दर्दनाक घटना घटित हो गई हैl जानकारी के मुआत्बिक, खटीमा टनकपुर हाईवे पर चकरपुर पुलिस चौकी के निकट एक बाइक और कैंटर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस खतरनाक हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के फ़ौरन बाद चकरपुर चौकी की पुलिस ने गंभीर र्रोर्त्प से घायल दोनों बाइक सवार युवकों को 108 की सहायता से नागरिक अस्पताल भी भेजा थाl अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल करने के बाद दोनों योवकों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त करने में लगी हुई हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

ऊधमसिंह नगर: 7 अक्टूबर को देर रात हुई थी घटना 

घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 7 अक्तूत्रूबर की देर रात को ऊधमसिंह नगर की खटीमा कोतवाली के अंतर्गत आने वाली चकरपुर पुलिस चौकी के निकट स्थित हाईवे पर एक बाइक और कैंटर ट्रक की आमने-सामने भयानक तक्क्कार्र हो गई। इस खतरनाक घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

ऊधमसिंह नगर: सूचना पर मौके पर पहुंची चकरपुर पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही, चकरपुर चौकी इंचार्ज SI प्रियांशु जोशी व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बाइक सवार युवकों को 108 की सहायता से नागरिक अस्पताल खटीमा के लिए भिजवा दियाl  असपताल में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद कैंटर चालक मौके पर फरार 

पुलिस द्वारा बतया जा रहा है कि, सड़क हादसे के समय दोनों मृतक युवक बाइक से खटीमा से टनकपुर की तरफ जा रहे थे। दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या UK03 C8382 व कैंटर UK04 CB0219 को कब्जे में ले लिया हैl वहीं सूचना मिली है कि घटना के फ़ौरन बाद कैंटर चालक मौके पर वहां से फरार हो गया।

एक मृतक की हुई पहचान, दुसरे की पहचान के प्रयास जारी  

चकरपुर चौकी के SI प्रियांशु जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक की पहचान चंपावत जिले के श्यामलाताल क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई हैl एक मृतक की पहचान पंकज कलौनी (उम्र 25 वर्ष) पुत्र रमेश कलौनी के रूप में की गई है जबकि दूसरे युवक की पहचान के प्रयास अब भी जारी हैं।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा घटनास्थल से आदेश राम पुत्र हरी राम, श्यामलाताल के रहने वाले, का आधार कार्ड बरामद किया गया है। फिलहाल चकरपुर पुलिस द्वारा श्यामलताल की जनता को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। श्यामलताल के जनप्रतिनिधियों के आने के बाद ही दूसरे मृतक की शिनाख्त हो पाएगीl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments