ऊधमसिंह नगर: खटीमा-टनकपुर हाईवे पर कैंटर और बाइक की भयानक टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा से बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही हैl दरअसल, यहां खटीमा-टनकपुर हाईवे पर एक कैंटर और बाइक की आमने-सामने से भयानक टक्कर हो गईl इस दर्दनाक घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई हैl
पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त जारी
जिला ऊधमसिंह नगर के खटीमा में एक बेहद दर्दनाक घटना घटित हो गई हैl जानकारी के मुआत्बिक, खटीमा टनकपुर हाईवे पर चकरपुर पुलिस चौकी के निकट एक बाइक और कैंटर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस खतरनाक हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के फ़ौरन बाद चकरपुर चौकी की पुलिस ने गंभीर र्रोर्त्प से घायल दोनों बाइक सवार युवकों को 108 की सहायता से नागरिक अस्पताल भी भेजा थाl अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल करने के बाद दोनों योवकों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त करने में लगी हुई हैl
सम्बंधित खबरें:-