मशहूर इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर गए हुए हैंl उन्होंने पाक में एक कार्यक्रम के दौरान हजारों पाकिस्तानियों के बीच भारत की पकिस्तान से तुलना करते हुए भारत की तारीफ कर दीl उनका यह वीडियो जंगल में आग की तरह फ़ैल रहा हैl उनके इस बड़े यू-टर्न को देखकर सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हैंl
जाकिर नायक ने की पाकिस्तान एयरलाइंस की आलोचना
इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाइक को कुछ समय पहले भारत से भगोड़े साबित किया जा चुका था, इस समय वो पाकिस्तान के दौरे पर गए हुए हैंl जानकारी के मुताबिक, जाकिर नाइक राजकीय मेहमान के रूप में पकिस्तान में कार्यक्रम करने के लिए पहुंचे गए हैंl कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पाक की सरजमीं पर उनके ही एयरलाइंस की खूब आलोचना कीl
कार्क्रम के दौरान जाकिर नाइक ने बताया कि वो पाकिस्तान सरकार के बुलाने पर ही यहां मेहमान के रूप में आए हैं, ये सब जानते हुए भी पाक एयरलाइंस ने उनके लगेज के लिए पैसे ले लिएl उन्होंने पाकिस्तान एयरलाइंस की तुलना भारतीय एयरलाइंस से करते हुए कहा, यदि इसकी जगह पर मैं भारत में गया होता तो वहां की एयरलाइंस बस मेरा नाम जानकार ही मेरे सामान का पैसा माफ कर देतीl
जाकिर नाइक ने एयरपोर्ट पर उनके साथ हुई घटना के विषय में बताते हुए कहा, “मैं एयरपोर्ट पर था और मेरे पास मेरा सामान भी थाl मुझे एयरपोर्ट पर एयरलाइंस के कर्मियों द्वारा रोक लिया गयाl इसके बाद मैंने पाकिस्तान एयरलाइंस के अफसरों से मेरे सामान को लेकर बात-चीत कीl एयरलाइंस के अफ्सर्नोंम में CEO, कंट्री मैनेजर और एयरपोर्ट मैनेजर शामिल थेl
जाकिर नाइक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “एयरलाइंस अफसरों से बात-चीत करने पर उन्होंने, मुझसे कहा कि वो मेरे लिए कुछ भी करने को तैयार हैंl हम कुल 6 लोग थे, जो पाकिस्तान में कार्यक्रम के लिए आए थे और हमारे पास लगभग 500 से 600 किलो सामान अधिक थाl”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास अधिक सामान देख एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने कहा, “यदि आपके पास अधिक सामान है तो कोई बात नहीं हम आपके सामान का 50% किराया माफ कर देंगेl एयरपोर्ट अधिकारियों की इस बात पर मैंने कहा कि 50% किराया माफ़ करने के बदले में अगर मैं अपने साथ 4 लोगों को और ले आऊं तो वो अधिक सस्ता पड़ेगाl या तो मेरे सामान का किराया मुफ्त करें, नहीं तो पूरे पैसे ले लेंl जिसके बाद मैंने एयरपोर्ट अधिकारियों का यह ऑफर ठुकरा दियाl”
वीडियो हो गया वायरल
जाकिर नाइक के बयान से सम्बंधित वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैl बता दें कि यह वीडियो @__phoenix_fire_ ने पोस्ट किया हैl