27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमउत्तराखंडउत्तराखंड: कोटद्वार में खाई में गिरी बारात की मैक्स, 2  की मौत,...

उत्तराखंड: कोटद्वार में खाई में गिरी बारात की मैक्स, 2  की मौत, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड: कोटद्वार में खाई में गिरी बारात की मैक्स, 2  की मौत, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

 

उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार से एक बेहद दुखद घटना सामने आ रही हैl यहां शुक्रवार 4 अक्टूबर को यानी कल शाम के समय एक मैक्स के साथ बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गयाl जानकारी के मुताबिक, बारातियों से भरी एक मैक्स अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी हैl घटना के दौरान 2 लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हुए हैंl घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया हैl

 

कोटद्वार: हादसे में 2 की मौत, 9 घायल 

उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार में बीते शुक्रवार यानी 4 अक्टूबर की शाम को एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही हैl राज्य के कोटद्वार में जयहरीखाल विकासखंड में स्थित नौगांव में मैक्स में काफी सारे बरत्र्र्री सवार होकर जा रहे थेl अचानक से बारातियों से भरी मैक्स अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरीl

बारातियों से भरी मैक्स एक पल में ही भयानक हादसे का शिकार हो गईl जानकारी के मुताबिक, इस भयानक हादसे के दौरान 2 लोग की मौत हो गई है जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैंl

 

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

रेस्क्यू के लिए पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर मौजूद 

घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के म्जुताबिक, यह भीषण हादसा शुक्रवार 4 अक्टूबर की शाम को लगभग छह के समय हुआ है। कोटद्वार के बसड़ा गांव से एक मैक्स कुछ बरातियाें को लेकर गुनियाल गांव की तरफ लौटकर आ रही थी। इसी दौरान मैक्स अचानक से अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। पल भर में मैक्स एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गईl
घटना की सूचना फ़ौरन स्थानीय पुलिस को दी गईl घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर घटना स्थल पहुंच गएl पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मिलकर घायलों को खाई से बहार निकाल लिया और एक सफल रेस्क्यू कार्य को अंजाम दियाl

घायलों का उपचार जारी, गांव में मचा कोहराम 

स्थानीय लोगों ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया, मैक्स का ड्राइवर शॉर्टकट संपर्क मार्ग से बारातियों को लेकर आ रहा थाl जबकि इसके विपरीत अन्य बराती उस समय तक अन्य वाहनों के माध्यम से घर पहुंच चुके थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हडकंप मचा हुआ है। दूसरी तरफ, स्थानीय पुलिस द्वारा हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती करावाया गया है। फिलहाल, घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों का इलाज जारी हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments