27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमBollywoodबॉर्डर 2: सनी देओल की फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान...

बॉर्डर 2: सनी देओल की फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का धमाकेदार प्रवेश!

बॉर्डर 2: सनी देओल की फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का धमाकेदार प्रवेश!

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के शामिल होने बाद अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी प्रवेश करने जा रहे हैंl बता दें कि बॉर्डर 2, 1997 में बनी युद्ध फिल्म की सीक्वल है, जिसमें अहान के पिता सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थीl अहान द्वारा गुरुवार 3 अक्टूबर के दिन इस फिल्म में शामिल होने की घोषणा की गई हैl 

 

अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा नोट 

अभिनेता अहान शेट्टी ने इन्स्त्राग्रंप पर बॉर्डर 2 फिल्म में अपने किरदार के टीज़र को लेकर एक नोट लिखते हुए कहा, “बॉर्डर केवल एक फित्र्म ही नहीं है, बल्कि इससे कहीं ज्यादा बढ़कर हैl बॉर्डर एक विरासत और एक भावना हैl बॉर्डर फिल्म के माध्यम से एक बहुत बड़ा सपना सच हुआ है।”

 

बॉर्डर 2: सनी देओल की फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का धमाकेदार प्रवेश!

 

28 वर्षीय एक्टर अहान शेट्टी ने आगे लिखा, “बॉर्डर फिल्म के साथ मेरी यात्रा आज बॉर्डर 2 में किरदार निभाने से शुरू नहीं हुई है बल्कि बॉर्डर के साथ तो मेरी यात्रा 29 साल पहले ही शुरू हो गई थीl जब मेरी मां गर्भवती थीं, तो इस दौरान वह बॉर्डर फिल्म के सेट पर पिता सुनील शेट्टी से मिलने के लिए आईं थींl”

 

बॉर्डर 2 का हिस्सा बनना एक बड़ा सम्मान- अहान शेट्टी 

अभिनेता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा, “मेरे पूरा बचपन जेपी अंकल का हाथ थामे, ओपी दत्ता की मजेदार  कहानियाँ सुनते और निधि दत्ता के बगल में बैठते हुए बीता है और इसी क्रम में बड़ा भी हुआ हूँ। मुझे कभी भी यह महसूस नहीं हुआ कि बचपन के वो छोटे-छोटे पल भार्त्रिय सशस्त्र बलों और सिनेमा के लिए मेरे प्रेम को इतना बड़ा आकार दे देंगेl अब, बड़े होकर बॉर्डर 2 का एक हिस्सा बनना मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात हैl”

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

बॉर्डर 2 में शामिल करने हेतु किया धन्यवाद 

अहान ने बॉर्डर 2 फिल्म के निर्माताओं जेपी दत्ता और भूषण कुमार धन्यवाद अदा करते हुए कहा, “मुझे इतना बड़ा अवसर देने के लिए और मुझ पर इतना भरोसा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवादl” बता दें कि जेपी दत्ता ने मूल फिल्म (बॉर्डर) का निर्देशन भी किया थाl

अहान ने आगे कहा, “पापा- मैं आज जो भी हूँ, वह सिर्फ आपकी वजह से ही हूंl मैं आपकी जमा की हुई विरासत का सम्मान करने की पूरी-पूरी कोशिश करूँगा, जिस विरासत को यहां तक लाने के लिए आपने इतनी ज्यादा मेहनत की है।”

 

सनी देओल ने किया अहान शेट्टी का स्वागत 

सनी देओल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म  इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर अहान का बॉर्डर 2 के कलाकारों की टीम में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने अपने इन्स्त्रग्राम पर लिखा, “हमारे फौजी अहान शेट्टी का बॉर्डर 2 की बटालियन में बहुत-बहुत स्वागत है।” बता दें कि सनी देओल बॉर्डर 2 में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रूप में अपना किरदार निभाएंगेl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments