दिल्ली डॉक्टर हत्याकांड: इलाज के बहाने आए थे हमलावर, डॉक्टर की गोली मारकर कर दी हत्या
दिल्ली डॉक्टर हत्याकांड: राजधानी दिल्ली में डॉक्टर की हत्या करने का एक आश्चर्यजनक मामला सामने आ रहा हैl दरअसल, यहां जैतपुर इलाके में ड्रेसिंग कराने के बहाने से दो घायल हमलावर डॉक्टर से मिलने के लिए उनके केबिन में पहुंचेl जिसके बाद दोनों हमलावरों ने डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दीl दिल्ली डॉक्टर हत्याकांड को लेकर पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl
ऐसे हुआ दिल्ली डॉक्टर हत्याकांड
राजधानी दिल्ली में स्थित एक अस्पताल में दो हमलावरों द्वारा एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर देने की आश्चर्यजनक घटना सामने आ रही हैl इस सनसनीखेज घटना के कारण पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl बता दें कि यह घटना राजधानी दिल्ली के जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल की हैl
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार, दो नाबालिग हमलावर इलाज करवाने के बहाने से दिल्ली के नीमा अस्पताल में रात के लगभग 1 बजे आए थेl दोनों हमलावरों ने कहा कि उन्हें बहुत चोट लगी है, जिसका उपचार करवाना हैl ड्रेसिंग करवाने के बाद दोनों हमलावरों ने डॉक्टर से मिलने की इच्छा व्यक्त कीl जिसके बाद दोनों जैसे ही डॉक्टर के केबिन में गए, तो वहां पर उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दीl
सम्बंधित खबरें:-
दिल्ली डॉक्टर हत्याकांड: मामले की जांच शुरू
दिल्ली पुलिस को रात में लगभग 1:45 पर घटना की सूचना दी गईl घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गईl मामले के विषय में जानने के बाद दिल्ली पुलिस ने अस्पताल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैl
पुलिस ने की मृतक की पहचान
पुलिस द्वारा मृतक डॉक्टर की पहचान कर ली गई है, जिनका नाम जावेद बताया जा रहा हैl दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल में हुई हैl फिलहाल अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया हैl इसी वाह से पुलिस द्वारा इस मामले की हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही हैl दिल्ली पुलिस की टीम मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैl
जंगपुरा में भी हुई थी ऐसी ही घटना
दिल्ली में इससे पहले भी एक डॉक्टर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया थाl लगभग 5 महीने पहले यानी मई में दिल्ली के जंगपुरा में 65 वर्षीय डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई थीl 10 मई के दिन डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल को उन्हीं के घर में गला घोंटकर बेरहमी से मौत के हवाले कर दिया गयाl
इस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया थाl पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपियों के विषय में जानकारी देते हुए कहा था कि डॉक्टर की हत्या के मामले से कुल 7 लोग जुड़े हुए थेl जिनमें से 4 व्यक्ति नेपाली हैंl