मेरठ से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आ रही हैl दरअसल, यहां एक 13 वर्षीय मासूम नाबालिग अपने ही पिता और ममेरे भाई की दरिंदगी का शिकार हो गई हैl मेरठ पुलिस ने फ़ौरन मामला दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी हैl पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैl
मेरठ से मानवता और रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली एक भयानक घटना सामने आ रही हैl जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हैl यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ बीते 8 महीनों से कई बार रेप करता आ रहा थाl जब पीड़िता ने अपने ममेरे भाई पर विशवास इस मामले के विषय में उसे बताया तो, ममेरे भयियो ने पीड़िता की सहायता करने की बजाय खुद भी पीड़िता के साथ रेप कियाl
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता किशोरी केवल 13 वर्ष की हैl आरोपी पिता और ममेरे भाई ने ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देकर समाज के दो सबसे मजबूत और खूबसूरत बाप-बेटी और भाई-बहन के रिश्तों को कलंकित कर दियाl जिसकी कहानी सुनकर मेरठ की पुलिस दांग रह गईl फिलहाल मेरठ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी हैl
अत्याचारों से परेशान होकर घर से भागे थे भाई-बहन
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मेरठ के देहात क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरधना की बताई जा रही हैl यहां एक 13 वर्षीय किशोरी और उसका 10 वर्षीय भाई दोनों अपने ही घर से भाग गए थेl उनके पिता ने अपने बेटे और बेटी दोनों के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराईl जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों भाई-बहन को खोज निकालाl परंती जैसे ही पुलिस दोनों को उनके घर पहुंचाने हेतु ले जाने लगी तो दोनों ने घर जाने से मन कर दियाl
पुलिस को दोनों के इस तरह घर जाने से मन करने पर संदेह हुआ, जिसके चलते पुलिस ने किशोरी को अलग ले जाकर पूछताछ कीl पूछ-ताछ के दौरान पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान हो गईl पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दरिंदगी की खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले खुद उसके पिता और ममेरा भाई थाl जिससे तंग आकर वो अपना घर छोड़कर चली गई थीl
किशोरी की कहानी सुनकर पुलिसअधिकारी भी हुए भावुक
पीड़िता की कहानी सुनकर पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गएl पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते 8 महीने से पिता द्वारा उसके साथ रेप किया जा रहा हैl पीड़िता द्वारा विरोध करने पर पिता उसके साथ मार-पीट भी किया करता थाl
पीड़िता ने आगे बताया कि जब उसे कुछ समझ में नहीं आया तो उसने अपने ममेरे भाई को सबकुछ बताकर उससे सहायता मांगीl लेकिन ममेरे भाई ने सहायता करने की बजाय उल्टा खुद भी पीड़िता के साथ रेप करना शुरू कर दियाl जब पीड़िता को कोई भी रास्ता दिखाई नहीं दिया तो वो परेशान होकर वह अपने भाई को लेकर घर से भाग गईl
मां के जाने के बाद करता था पिता रेप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां दूसरों घरों में साफ-सफाई का काम किया करती है, जबकि पिता मजदूरी करता हैl मां जब सुबह अपने काम के लिए घर से चली जाती थी तब पिता उसके पीछे से घर पर आता था और किशोरी के साथ दरिंदगी किया करता थाl पीड़िता ने रोते हुए कहा, “मैं चीखती रहती थी लेकिन पिता को मुझपर दया नहीं आती थीl”
दोनों आरोपी गिरफ्तार
इस घटना को लेकर इलाके के सीओ सरधना संजय जायसवाल ने कहा, दोनों आरोपी पिता और ममेरे भाई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया हैl दोनों ही पीड़िता के आरोपी हैं और उससे एक लम्बे समय से रेप करते आ रहे थेl पुलिस द्वारा किशोरी को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया हैl फिलहाल मेरठ पुलिस बहुत ही गहनता से मामले से जुड़े हर पहलु की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही हैl