28.5 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमउत्तराखंडउत्तराखंड के लालकुआं में खौफनाक वारदात, कलयुगी पति ने गला घोंटकर पत्नी...

उत्तराखंड के लालकुआं में खौफनाक वारदात, कलयुगी पति ने गला घोंटकर पत्नी की कर दी हत्या!

उत्तराखंड के लालकुआं में खौफनाक वारदात, कलयुगी पति ने गला घोंटकर पत्नी की कर दी हत्या!

 

उत्तराखंड के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले बिंदुखत्ता से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आ रही हैl जिसके कारण पूरे इलाके में सनसनी मची हुई हैl बिंदुखत्ता में स्थित रावतनगर द्वितीय के रहने वाले एक कलयुगी पति ने दुपट्टे से गला घोटकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

 

पत्नी से विवाद में ले ली जान 

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार 30 सितम्बर को रात के करीब 12:30 बजे के समय आरोपी गोविंद मेहता का अपनी पत्नी ललिता (उम्र 38 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया थाl गोविंद ने गुस्से में  आकर अपनी प्त्थ्नी ललिता का दुपट्टे से गला घोट दियाl गला घुंटने की वजह से ललिता की मौके पर ही मृत्यु हो गईl बता दें कि आरोपी गोविन्द मेहता लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता में स्थित रावत नगर द्वितीय का रहने वाला हैl

 

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम 

रावत नगर द्वितीय में हुई आश्चर्यजनक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी और कोतवाल डीआर वर्मा सहित फोरेंसिक की टीम भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईl पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम हत्याकांड की जांच-पड़ताल में लगी हुई है और घटनास्थल पर हर संभव सबूत की तलास्ष्ठ कर रही हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

मृतिका और आरोपी, दोनों की थी दूसरी शादी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी गोविन्द का यह दूसरा विवाह थाl अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद गोविन्द ने दो वर्ष पहले ही ललिता से दूसरा विवाह किया थाl इसके साथ-साथ ललिता की भी यह दूसरी शादी थीl ललिता के पहले पति की मृत्यु हो चुकी थी।

 

मृतिका के मायके वालों को पुलिस ने दी सूचना 

ललिता की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैl पुलिस द्वारा घटना की सूचना महिला के मायके वालों को दे दी गई हैl जानकारी के मुताबिक, मृत्तिखा के मायके वाले बागेश्वर कपकोट के रहने वाले हैंl आरोपी गोविन्द की नगला और गोलगेट के मध्य स्थित हाईवे के किनारे मोटर मैकेनिक की दुकान है।

 

गहनता से की जा रही हत्याकांड की जांच 

फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पूर्ण करने के पश्चात् मृतिका का पंचनामा भरने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। फॉरेंसिक जांच एक्सपर्ट की तरफ से मौके पर आई फॉरेंसिक टीम ने मामले की गहनता से जांच की हैl स्थ्न्मीय पुलिस इस हत्याकांड में किसी भी तरह का कोई भी सबूत नहीं छोड़ना चाहती हैl पुलिस हर प्रकार से इस केस की जांच कर रही है।

 

पूछ-ताछ में पता चली वजह 

इस घटना को लेकर लालकुआं के सीओ नितीन लोहनी ने बताया, आस-पास के लोगों से पुछ-ताछ करने के दौरान पता चला कि आरोपी पति और मृतक पत्नी का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया थाl जिस दौरान पति ने आक्रोश में आकर अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर उसकी हत्या कर दीl फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल अब भी जारी हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments