एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट से महिला को उतारने का वीडियो वायरल, एक्स यूजर ने किया बड़ा दावा
सोशल मीडिया पर एक भारतीय महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैl वीडियो में महिला को विमान से घसीट कर उतारा जा रहा हैl जानकारी के मुताबिक, यह घटना सूरत से बेंगलुरु को जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में घटित हुई हैl
एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने महिला को विमान से किया बाहर
एक भारतीय महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैl इस वायरल वीडियो में एक महिला को एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट से दो एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों द्वारा घसीट कर उतारते हुए दिखाया जा रहा है। वायरल वीडियों को एक छोटी सी क्लिप के रूप में एक्स पर साझा किया गया है, जिसमें एयरपोर्ट के दो सुरक्षा कर्मचारी एक महिला यात्री को विमान से उतारते हुए देखे जा रहे हैंl इस दौरान फ्लाइट में मौजूद यात्री हैरान होकर यह घटना देख रहे हैं।
भीड़ के दौरान हुई घटना, वीडियो रिकॉर्ड
सूरत से बेंगलुरु को जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में यात्रियों की काफी भीड़ मौजूद थी, इसी दौरान एयरपोर्ट की दो महिला सुरक्षा अधिकारी द्वारा अज्ञात महिला को विमान से बाहर निकलने की घटना घटित हुई। घटना का पूरा वीडियो विमान में ही मौजूद एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गयाl
वायरल वीडियो के माध्यम से सुरक्षाकर्मियों द्वारा महिला को फ्लाइट से उतारने का कारण समझना काफी मुश्क्जिल है, क्योंकि वीडियो में कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि महिला क्या कह रही हैंl परन्तु सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा महिला को विमान से उतारने से पहले उन्हें चीखते और बड़बड़ाते हुए सुना जा सकता है।
विमान से उतरने के बाद भी महिला शांत नहीं हुई और बड़बड़ाती रहीl सुरक्षाकर्मचारियों ने महिला को शांत करने की बहुत कोशिश की, वीडियो में महिला से फ्लाइट से उतरने का अनुरोध करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में महिला अपनी सीट को लेकर कुछ बड़बड़ाती हुई दिखाई दे रही हैंl
एक्स यूजर ने किया बड़ा दावा
घटना की वीडियो एक्स पर पोस्ट करने वाले यूजर ने कहा, “मैंने ही फ्यलाइट में घटना के दौरान यह वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की थीl” वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा, “महिला ने फ्लाइट में मौजूद एक यात्री को धक्का दे दिया थाl केवल इतना ही नहीं महिला ने केबिन क्रू को गालियां भी दी थीं, यही वजह है कि सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे विमान से उतार कर बहार कर दिया थाl”
वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने दावा करते हुए आगे कहा, “उस दिन फ्लाइट में हुई इस घटना की वजह से विमान 1 घंटे से भी अधिक देर से उड़ा थाl”