टनकपुर: मनिहारगोठ मस्जिद के पास निकला धामन सांप, शारदा रेंज के कर्मियों ने किया रेस्क्यू
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के अंतर्गत आने वाले टनकपुर के ग्राम मनिहारगोठ में मस्जिद के निकट एक धामन सांप देखा गयाl जिसकी सूचना पर शारदा रेंज कर्मचारी मौके पर फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गए और समय रहते सांप को पकड़ लियाl
मस्जिद के निकट निकला धामन सांप
जिला चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र से एक धामन सांप मिलने की सूचना सामने आ रही हैl दरअसल, टनकपुर के मनिहार गोठ गांव में स्थित मस्जिद के दरवाजे के निकट एक धामन सांप देखा गया हैl यह सांप काफी लम्बा और काले रंग का थाl काफी मुशाक्कातों के बाद सांप को पकड़ लिया गयाl जानकारी के मुताबिक्क, यह घटना रविवार 29 सितम्बर की हैl
सम्बंधित खबरें:-
शारदा रेंज कर्मियों ने किया रेस्पक्यू
रविवार 29 सितम्बर को यानी कल मनिहारगोठ गांव की मस्जिद के निकट एक धामन सांप निकलाl सांप मिलने की जानकारी फ़ौरन शारदा रेंज को दी गईl मामले की जानकारी मिलते ही सांप शारदा रेंज के कर्मचारी मखदूम हुसैन और तराई पूर्व खटीमा के स्नैक कल्चर अहमद हुसैन मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गएl
शारदा रेंज कर्मचारी मखदूम हुसैन और स्नैक कल्चर अहमद हुसैन ने मिलकर कई मुशाक्कातों धामन संपत को पकड़ लियाl सांप पकड़ने के दौरान अन्य ग्रामीण वासी भी भारी संख्या में मौजूद रहेl
रेस्क्यू कार्य के दौरान ग्रामीणों की भीड़
जिला चम्पावत के टनकपुर शहर के ग्राम मनिहारगोठ में मस्जिद के निकट धामन सांप निकलने की सूचना मिलते ही मस्जिद के निकट बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गएl जिसके बाद कुछ गाँव वाशियों ने मामले की सूचना शारदा रेंज कर्मचारी को दीl मौके पर पहुंचे शारदा रेंज कर्मचारि और स्नैक कल्चर ने मिलकर धामन सांप को पकड़ लियाl सांप पकड़ने की पूरी प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेl इस तरह ग्रामीणों की सहायता से धामन सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गयाl