24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमउत्तराखंडउत्तराखंड दर्दनाक हादसा: 3 साल के मासूम बना आदमखोर गुलदार का शिकार 

उत्तराखंड दर्दनाक हादसा: 3 साल के मासूम बना आदमखोर गुलदार का शिकार 

उत्तराखंड दर्दनाक हादसा: 3 साल के मासूम बना आदमखोर गुलदार का शिकार 

 

उत्तराखंड राज्य से एक दुखद घटना सामने आ रही हैl यहां घनसाली के भिलंगना रेंज की हिंदाव पट्टी के पुर्लाव गांव में एक 3 साल का बच्चा आदमखोर गुलदार का शिकार हो गयाl जानकारी एक मुताबिक, बच्चे को गुलदार घर के आंगन से ही उठाकर ले गयाl बच्चे का अधखाया हुआ शरीर गांव से लगभग 200 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिलाl

 

मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद 

उत्तराखंड के घनसाली के भिलंगना रेंज की हिंदाव पट्टी के पुरवाल गांव में एक दुखद घटना घटी हैl दरअसल, यहां एक 3 साल का बच्चा काफी देर शाम को करीब 6 बजे के समय अपनी नानी के घर गया थाl इसी दौरान आदमखोर गुलदार 3 वर्षित बच्चे को घर के आंगन से ही उठाकर ले गया। बच्चे का आधा खाया हुआ शरीर गांव से लगभग 200 मीटर की दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया गया हैl घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर घ्त्नास्झाल पर पहुंच गई है।
उत्तराखंड दर्दनाक हादसा: 3 साल के मासूम बना आदमखोर गुलदार का शिकार 

ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश 

यह घटना क्षेत्र की दूसरी घटना हैl इस तरह लगातार दुसरी घटना होने के बाद गँव वालों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ हैl ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द से जल्द शूटआउट करने की मांग की है।

स्थानीय निवासी ने बताया पूरा मामला 

पुरवाल गांव के निवासी विक्रम घनाता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “अपर केमर पट्टी के बनगांव का रहने वाला 3 वर्षीय राजकुमार पुत्र अंकितलाल लगभग डेढ़ महीने पहले नानी के घर आया थाl बच्चा शाम के समय लगभग 5:30 बजे के समय आंगन में खेल रहा था। उस समय गुलदार झाड़ियों में घात लगाकर बैठा हुआ था, जो बच्चे को आंगन से उठाकर ले गया।”
उन्होंने आगे कहा, “यह दृश्य बच्चे की नानी ने देख लिया, जिसके बाद नानी ने शोर मचाया और चिल्लाने की आवाजें सुनकर सभी ग्रामीण इकठ्ठा हो गएl गांवालों ने बच्चे को ढूंढने की बहुत कोशिश की। परन्तु उसका कोई पता नहीं चल सकाl कुछ समय बाद बच्चे का आधा खाया हुआ शव गांव से करीब दो सौ मीटर दूर झाड़ियों में मिला।”
सम्बंधित खबरें:-

9 वर्षीय बालिका भी बनी थी गुलदार का निवाला 

जानकारी के मुताबिक, कुछ माह पहले 22 जुलाई के दिन भी पुरवाल गांव के निकट स्थित भोन गांव में भी एक 9 साल की बालिका भी गुलदार का निवाला बन चुकी है। वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित करके मारने का आदेश भी पारित किया थाl

वन विभाग ने नहीं लिया कोई एक्शन 

घटना होने के दो महीने के बाद भी वन विभाग ने गुलदार को न तो शूटआउट किया और ना ही पिंजरे में कैद कियाl वहीं दूसरी तरफ रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया, घटना की जानकारी मिलते ही विभाग की टीम को फ़ौरन घटनास्थल पर भेज दिया गया था और वो सब भी गांव के लिए रवाना हो चुके हैंl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments