27.9 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमBollywoodतारक मेहता का उल्टा चश्मा: अभिनेत्री पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर लगाए...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अभिनेत्री पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर लगाए गंभीर, शो छोड़ने पर उठे सवाल 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अभिनेत्री पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर लगाए गंभीर, शो छोड़ने पर उठे सवाल 

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की अभिनेत्री पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, “प्रोडक्शन हाउस मेरा शो को छोड़ इससे बाहर निकलना मुश्किल बनाता जा रहा है।” इसके अलावा अभिनेत्री ने शो के निर्माताओं पर उनका शोषण करने का गंभीर आरोप भी लगाया हैl बता दें कि अभिनेत्री पलक शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाती हैं।

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: निर्माताओं पर शोषण का आरोप 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिमेत्रनि पलक सिधवानी ने शो के निर्माताओं पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री इस टीवी शो में सोनू भिड़े के किरदार को निभा रहीं थींl अभिनेत्री पलक सिधवानी ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए एक इम्तर्ग्यु के दौरान कहा, “मुझे तारक मेहता के प्रोडक्शन ने एक कानूनी नोटिस भेजा हैl इस नोटिस में मुझपर अपने शुरुआती अनुबंध का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं।”

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: अभिनेत्री पलक सिधवानी ने निर्माताओं पर लगाए गंभीर, शो छोड़ने पर उठे सवाल 

 

इंटरव्यू के दौरान पलक ने यह भी कहा, “मैंने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों और पेशेवर विकास के चलते शो को छोड़ने का फैसला भी किया थाl”

 

प्रोडक्शन ने अभिनेत्री पर लगाए ये आरोप 

नीला फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में अभिनेत्री पलक सिंधवानी पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गएl बयान के दौरान यह खुलासा किया गया कि TMKOC शो में सोनू भिड़े का किरदार अदा वाली पलक ने अपने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट एग्रीमेंट में दर्शाए गए कई आवश्यक नियमों को तोड़ा है। अभिनेत्री द्वारा किया गया  उल्लंघन मुख्य रूप से उनके अनधिकृत तीसरे पक्ष का समर्थन करने और आवश्यक लिखित सहमति प्राप्त किए बिना दिखाई देने से जुड़ा हैl

 

TMKOC को छोड़ने पर पलक सिधवानी ने कही ये बात

प्रोजन्क्षण द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने कहा, “मैंने 8 अगस्त को ही प्रोडक्शन हाउस को सूचित कर दिया था कि मैंने शो छोड़ने का फैसले कर लिया हैl जिसपर प्रोडक्शन ने कुछ समय बाद फैसला लेने के लिए कहा थाl कुछ समय बाफ प्रोडक्शन ने मुझे सूचित किया कि मुझे एक आधिकारिक ईमेल एड्रेस दे दिया जाएगा, जिस पर मैं शो को छोड़ने को लेकर अपना इस्तीफा पत्र भेज सकती हूं, परन्तु अभी तक ऐसा नहीं हुआ।”

 

 

इस्तीफे को मंजूरी देने में की देरी- अभिनेत्री  

अभिनेत्री ने आगे कहा, “प्रोडक्शन ने मेरे इस्तीफे को स्वीकृति देने में काफी देर कर दीl जिसके कुछ हफ्तों के बाद मैंने मैंने मीडिया में कई तरह के लेख देखे, जिनमें लिखा गया था कि मैंने किस तरह अनुबंध का उल्लंघन किया है। मुझे इस तरह के लेख देखकर बहुत आश्चर्य हुआl”

 

5 साल पुराने कॉन्ट्रैक्ट की सच्चाई

अभिनेत्री पलक सिंधवानी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैंने 5 वर्ष पूर्व अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थेl उस समय प्रोधक्शम ने मुझे इसकी एक प्रति नहीं दी थीl 19 सितंबर, 2024 को मुझे इसकी एक प्रति दी गईl इसके अलावा उन्होंने महामारी के बाद सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट शुरू करने और इसे आगे जारी रखने की इजाजत देने पर भी  अपनी सहमति दर्शाई थी। उस समय उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था, लेकिन जब मैंने शो को छोड़ने की घोषणा की तो इसके बाद उन्होंने यह कार्ययोजना बनाना शुरू कर दिया।”

 

शो छोड़ने के पीछे बताया यह कारण 

अभिनेत्री पलक सिधवानी ने आगे कहा, “मैंने इस विषय में कानूनी सलाह भी ली हैl अपने करियर के मुताबिक, जो सही होगा, मैं उसका ही पालन करूंगी। मेरे शो छोड़ने का कारण पेशेवर विकास और मेरी स्वास्थ्य समयाएं थींl मैंने इस सम्बन्ध में कई बैठकें भी की हैं परन्तु अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है।”

 

पलक सिधवानी ने लगाया शोषण का आरोप 

उन्होंने आगे कहा, “यह एक शोषण है और पांच साल के लम्बे समय तक उनके साथ काम करने के बाद मैंने इस तरह के शोषण की कभी उम्मीद भी नहीं की थी। केवल यही कारण है कि मैं तारक मेहता शो की छोड़ना चाहती हूंl ऊपर से प्रोडक्शन मेरा इस शो से बाहर निकलना मुश्किल बनाता जा रहा है।”

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments