क्या वायनाड के बाद तमिलनाडु में भी आ सकती है भारी तबाही? कोडईकनाल पहाड़ी में 30 फीट गहरी दरार, ग्रामीणों में मची दहशत
कोडईकनाल पहाड़ी: तमिलनाडु राज्य की कोडईकनाल पहाड़ी में स्थित एक गांव के निकट करीब 30 फीट गहरी दरार पड़ गई हैl जिसके कारण ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ हैl सभी गांववाले काफी ज्यादा डरे हुए हैंl हाल ही में केरल के वायनाड में भी भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई थीl वहां करीब 4 गांव पूरी तरह तबाह हो गए थे और 300 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थीl
क्या वायनाड के बाद तमिलनाडु की बारी?
इसी वर्ष 2024 में जुलाई माह में केरल राज्य के वायनाड जिले में भी भूस्खलन के कारण भीषण तबाही और शोक का माहौल देखने को मिला थाl जिसमें हजारों परिवार बेघर हो गए थे और सैकड़ो लोगों ने अपनी जान खो दी थीl वायनाड में भूस्खलन के कारण चार गांव पूरी तरह से ध्वस्त हो गए थे, जबकि 300 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थीl
अब इसी वर्ष 2024 में सितम्बर माह में तमिलनाडु के कोडईकनाल पहाड़ी में भी दरार पढ़ गई हैl जानकारी के मुताबिक, यह दरार पहाड़ी के घने जंगल वाले क्षेत्र में स्थित पौड़ी गांव में पड़ी है और यह करीब 30 फिट दरार हैl जिसके कारण सभी ग्रामीण डरे हुए हैंl
इसी दौरान डिंडीगुल के सांसद आर. सचिदानंदम ने इस मामले पर आईएमडी के जनरल सेक्रेटरी से चर्चा की हैl चर्चा के दौरान उन्होंने दरार के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए कहा हैl
सम्बंधित खबरें:-
आर. सचिदानंदम ने कहीं ये बातें
कोडईकनाल पहाड़ी में दरार पड़ने के मामले को लेकर डिंडीगुल के सांसद आर. सचिदानंदम ने कहा, “इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैंने अपने जिले के विषय में आईएमडी के जनरल सेक्रेटरी से चर्चा की हैl मेरे निर्वाचन इलाके में केरल राज्य की सीमा से काफी नजदीक कोडईकनाल पहाड़ी में एक पौड़ी गांव स्थित हैl इस गांव में अचानक से करीब 82 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी दरार पड़ गई हैl”
डिंडीगुल के सांसद आर. सचिदानंदम ने आगे कहा, “अभी हाल ही में विधायक सेंथिल कुमार के साथ मैं उस स्थान का निरिक्षण करने के लिए गया थाl गांव के लोग इससे बहुत ज्यादा डर गए हैंl उन्हें भूस्खलन का खतरा लगातार डरा रहा हैl”
आईएमडी के जनरल सेक्रेटरी भी करी बात
डिंडीगुल के सांसद आर. सचिदानंदम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “सरकारी विभाग द्वारा फ़ौरन से दुर्घटनाग्रस्त मैदान का पूर्ण रूप से आकलन किया जाएगा और स्थानीय लोगों की सुरक्षा का इन्तेजाम भी किया जाएगाl मैंने इस मामले को लेकर आईएमडी के जनरल सेक्रेटरी से भी बात की है और दुर्घटनाग्रस्त स्थाक का तुरंत निरीक्षण करने का अनुदोज्झ भी किया हैl ताकि जल्द से जल्द दरार के पीछे की वजह का पता लगाया जा सकेl”
डिंडीगुल के सांसद आर. सचिदानंदम ने आगे कहा, “आईएमडी के जनरल सेक्रेटरी ने घटना के विषय में सुनकर फ़ौरन राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण से इस विषय में चर्चा कीl उन्होंने दोनों विभागों से दरार वाली वजह का निरिक्षण करने का अनुरोध किया हैl”