स्वाला डेंजर जोन के चलते टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग 15 दिनों से बंद, निरीक्षण को पहुंचे डीएम और इंजीनियर
टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पिछले 15 दिनों से बंद है, जिसका सबसे बड़ा कारण स्वाला डेंजर जोन हैl टनकपुर-चम्पावत NH पर डेंजर जोन स्वाला के निकट सड़क लगातार धंसती ही जा रही है, जिसे लेकर सभी इंजीनियर काफी ज्यादा परेशान हैl बुधवार 25 सितम्बर के दिन यानी कल चम्पावत के जिला अधिकारी नवनीत पांडेय और NH के इंजीनियर डेंजर जोन का निरिक्षण करने पहुंचेl
स्वाला डेंजर जोन बना बड़ी आफत
टनकपुर-चम्पावत एनएच पर मौजूद स्वाला डेंजर जोन सभी के लिए एक बड़ी आफत बन गया है। विगत 15 दिनों से (12 सितंबर से) यातायात बाधित होने के कारण यात्र्गीयों को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। डेंजर जोन स्वाला के निकट स्तित पहाड़ियों से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहा है, जिसके कारण पानी का रिसाव रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैl पानी का रिसाव होने की वजह से मार्ग लगातार धंसता ही जा रहा है। इसी दौरान सड़क की मरम्मत का कार्य करना भी मुश्किल हो रहा हैl
स्वाला डेंजर जोन की मरम्मत करना आसन नहीं
बुधवार 25 सितम्बर के दिन सड़क के मरम्मत कार्य के दौरान एनएच की मशीनें मार्ग में आ रहे पत्थरों और मलबे को हटा रहीं थी, परन्तु पहाड़ी से लगातार मलबा गिरता जा रहा था, जो कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा थाl जिसके कारण मरम्मत कार्य करना आसान नहीं हुआ और मशीनों के ऑपरेटरों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ाl
मरम्मत कार्य के दौरान काफी बार मशीनों के ऑपरेटकोण को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा जब पहाड़ी से गिरते हुए भारी बोल्डरों की वजह से अपनी की जान बचाने के हेतु पीछे हटना पड़ाl पहाड़ी से गिरते हुए बड़े-बड़े बोल्डरों के कारण मशीनों को काफी नुकसान पहुंचा हैl
सम्बंधित खबरें:-
- टनकपुर: घर से स्टेडियम के लिए निकली थी नाबालिग, अचानक हुई लापता, परिजनों में मचा हड़कंप
- उत्तराखंड: गौरीकुण्ड के पास बोलेरो वाहन का दर्दनाक हादसा, राहत कार्य जारी
- उत्तराखंड: शिक्षकों को ले जा रहा वाहन हुआ बड़े हादसे का शिकार, एक शिक्षक की हालत गंभीर
- महाराष्ट्र: अमरावती में 70 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस, 40 से ज्यादा घायल, 4 की मौत
टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर अब तक नहीं मिली सफलता
जानकारी के मुताबिक, व्यापार मंडल द्वारा टनकपुर-चम्पावत एनएच पर यातायात प्रारंभ करने हेतिऊ जिला प्रशासन को केवल 4 दिन का समय दिया गया हैl जिला प्रडासन ने 24 और 25 सितंबर को टनकपुर-चम्पावत एनएच पर मरम्मत कार्य करने के लिए इसे सभी वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला किया था, ताकि जल्द से जल्द यातायात फिर से शुरू हो सकेl इस सबके बावजूद भी प्रशासन को इस मार्ग में बुधवार को भी सफलता नहीं मिल पाई।
निरिक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी और इंजीनियर
चम्पावत जिले के जिलाधिकारी नवनीत पांडेय, NH के अधीक्षण अभियंता (superintending engineer- कुमाऊं) अनिल पाँगती और NH लोहाघाट के अधिशाषी अभियंता (Executive engineer) आशुतोष कुमार टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर स्थित स्वाला (डेंजर जॉन) का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेl स्वाला डेंजर जोन विगत 15 दिनों से बंद हैl
केवल छोटी गाड़ियों को मिली संचालन की अनुमति
गुरूवार 26 सितंबर के दिन यानी आज भी टनकपुर-चम्पावत राजमार्ग पर मरम्मत कार्य के कारण सभी गाड़ियों के लिए यातायात को पूर्ण रूप से बाधित किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने छोटी गाड़ियों को रीठा साहिब-डांडा-मीनार सड़क से जाने की अनुमति दे दी है, परन्तु केवल सुबह आठ से छह बजे तक ही संचालन की अनुमति मिली हैl
अभी भी एनएच की काफी जगहों पर खतरे की झंडी लहरा रही है, लेकिन स्वाला डेंजर जोन के कारण एनएच की अन्य जगहों पर मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा है। एनएच वापस से संचालित होने के इंतजार में कई बड़े वाहन चल्थी में फंसे हुए हैं।