बेंगलुरु के सेंट्रल क्षेत्र से शनिवार, 21 सितम्बर को एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आ रहा हैl पीड़ित महिला की पहचान 29 वर्षीय महालक्ष्मी के रूप में की गई हैl जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले पीड़िता की मां, मीना राणा (58 साल) ने अपनी बेटी की लाश फ्रीज में टुकड़ो में कत्कार राखी हुई देखीl यह भयावह मंजर देख मां के होश उड़ गएl
बेंगलुरु के सेंट्रल इलाके से एक 29 वर्षीय महिला बेरहमी से हत्या करने की घटना सामने आ रही हैl जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार, 21 सितंबर के दिन सामने आई हैl घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो घर में बिखरे हुए जूते, बैग, सूटकेस, कपड़े, खून के धब्बे मिलेl घर में एक बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी, जांच करने पर पुलिस को फ्रिज में कीड़े पड़े हुए लाश के अंग मिलेl जब पीड़िता के परिजनों ने घर का दरवाजा खोला तब यह भयावह दृश्य सबके सामने आयाl यह दृश्य देख पुलिस के भी होश उड़ गएl
पुलिस द्वारा पीड़िता की पहचान 29 वर्षीय महालक्ष्मी के रूप में की गई हैl जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले पीड़िता की लाश उसकी मां, मीना राणा ने क्षत-विक्षत अवस्था में देखी थीl पीड़िता की मां मीना शनिवार 21 सितम्बर की दोपहर के समय करीब 12:30 बजे बड़ी बेटी लक्ष्मी के साथ महालक्ष्मी के घर गई थीl पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी महालक्ष्मी पिछले वर्ष अक्टूबर के समय से पाइपलाइन रोड के निकट स्थित एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अकेले ही रह रही थीl
फ्रिज में बेटी के टुकड़े देख उड़े होश
29 वर्षीय महालक्ष्मी की शादी चार साल पहले हुई थीl 4 साल बाद महालक्ष्मी किसी कारण अपने पति हेमंत दास से तलाक लेकर अलग हो गई थींl महालक्ष्मी और हेमंत की एक बेटी भी थी, जो अपने पिता के साथ नेलमंगला में ही रहती थीl
शनिवार, 21 सितंबर के दिन जब महालक्ष्मी की मां मीना और लक्ष्मी उसके घर में आई और फ्रिज को खोला, तो फ्रिज के भीतर का दृश्य देख उनके होश उड़ गएl फ्रिज के भीतर पीड़िता के शरीर को कई हिस्सों में काटकर रखा गया थाl
महालक्ष्मी की मां ने अपना बयान देते हुए पुलिस को बताया, “घर में स्थित काले रंग के फ्रिज के ऊपर खून के धब्बे लगे हुए थे और उसके भीतर कीड़े भी थेl यह भयावह दृश्य देखकर हम दोनों घर से बाहर भागे और मैंने फ़ौरन अपने दामाद इमरान को इस घटना की सूचना दीl जल्द-बाजी में पुलिस को फोन करके बुलाया गयाl” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और इस रहस्यमय घटना के पीछे की वजह को जानने की कोशिश भी कर रही हैl