27.9 C
Asia
शनिवार, अप्रैल 19, 2025
होमEventsप्रवीन डबास एक्सीडेंट: एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति की कार का भयानक...

प्रवीन डबास एक्सीडेंट: एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति की कार का भयानक रोड एक्सीडेंट, ICU में हुए एडमिट

प्रवीन डबास एक्सीडेंट: एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति की कार का भयानक रोड एक्सीडेंट, ICU में हुए एडमिट

 

‘मोहब्बतें’ फिल्म की अभिनेत्री प्रीति झंगियानी के पति एवं एक्टर प्रवीन डबास के साथ एक दुखद सड़क दुर्घटना घटित हो गई है, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए हैंl प्रवीन का उपचार मुंबई के बांद्रा में स्थित होली फैमिली अस्पताल में चल रहा है, इस समय वो आईसीयू में एडमिट हैंl यह सड़क दुर्घटना शनिवार 21 सितम्बर की सुबह को हुई हैl डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैंl इस दुखद घड़ी में एक्टर की पत्नी प्रीति झंगियानी अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैंl

 

एक्टर प्रवीन डबास एक्सीडेंट

अभिनेता प्रवीन डबास शनिवार 21 सितम्बर को यानी आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैंl प्रवीन का उपचार मुंबई के बांद्रा में स्थित होली फैमिली अस्पताल में चल रहा हैl इस समय उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया हैl जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार 21 सितम्बर यानी आज सुबह घटित हुई हैl फिलहाल डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज जारी हैl कड़ी मुश्किल की अवस्था में एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी भी उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैंl

 

प्रवीन डबास एक्सीडेंट: एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी के पति की कार का भयानक रोड एक्सीडेंट, ICU में हुए एडमिट

 

“प्रो पंजा लीग” के को-फाउंडर हैं प्रवीन 

बता दें कि अभिनेता प्रवीन दबास, आर्म रेसलिंग “प्रो पंजा लीग” के सह-संस्थापक हैंl प्रवीन के एक्सिडेंट को लेकर “प्रो पंजा लीग” ने एक बयान देते हुए कहा, “हमें यह सूचना देते हुए बेहद दुख हो रहा है कि प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर प्रवीन डबास का दुखद सड़क हादसा हो गया है जिसके कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया हैl”

 

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

बयान में आगे कहा गया, “शनिवार 21 सितम्बर की सुबह के समय दुर्भाग्यपूर्ण उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया, जिसके बाद उन्हें बांद्रा में स्थित होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में एडमिट करवाया गया हैl फिलहाल अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उनका ट्रीटमेंट जारी हैl इस मुश्किल की घड़ी में हमारी संवेदनाएं प्रवीन और उनके पूरे परिवार के साथ हैंl”

 

प्रवीन डबास के फैंस से किया अनुरोध 

प्रो पंजा लीग ने अपने बयान में आगे कहा, “हम सभी प्रवीन की इस गंभीर स्थिति पर काफी ध्यान दे रहे हैंl हमारी तरफ से आप सभी को समय-समय पर मामले से जुड़े सारे अपडेट मिलते रहेंगेl लेकिन इससे पहले हम सभी फैंस से यह अपील करते हैं कि वो लोग इस मुश्किल घड़ी में अभिनेता प्रवीन और उनके परिवार की प्राइवेसी का ख़ास ध्यान रखेंl हम सभी प्रवीन के जल्द-से-जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैंl”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments