26.2 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमEventsवायरल देसी वीडियो: नहीं मिला तवा तो डीटीएच  डिश पर बनाई पाव...

वायरल देसी वीडियो: नहीं मिला तवा तो डीटीएच  डिश पर बनाई पाव भाजी, देसी जुगाड़ ने उड़ा दिए सबके होश!

वायरल देसी वीडियो: नहीं मिला तवा तो डीटीएच  डिश पर बनाई पाव भाजी, देसी जुगाड़ ने उड़ा दिए सबके होश!

 

इंस्टाग्राम पर हाल ही में देसी जुगाड़ का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैl इस वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैl यूजर्स द्वारा वीडियो पर खूब मजे लिए जा रहे हैंl वीडियो में एक व्यक्ति तवे पर नहीं बल्कि डीटीएच डिश पर पाव भाजी बना रहा हैl इस वायरल देसी वीडियो को देखकर सभी लोगों के होश उड़ गए हैंl

 

इंटरनेट पर वायरल देसी वीडियो 

आजकल इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैंl जिनपर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैंl हाल ही में इंटरनेट पर एक देसी जुगाड़ का वीडियो बेहद तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैl

 

तवे पर नहीं DTH की छतरी पर बनाया पाव भाजी  

दरअसल, एक ‘kushka.hakla’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो साझा की गई हैl इस वीडियो में तवे पर नहीं बल्कि DTH की छतरी पर पाव भाजी बनाते हुए दिखाया गया हैl इस वीडियो को लेकर यूजर्स के बीच काफी आनंद और प्रसन्नता देखने को मिल रही हैl वीडियो के इंटरनेट पर आते ही लोगों के होश उड़ गए हैं और सभी लोग इसके खूब मजे ले रहे हैंl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

वीडियो देख पाव भाजी लवर्स को लगा धक्का 

वायरल देसी वीडियो में एक व्यक्ति तवे की जगह डीटीएच की छतरी पर पाव भाजी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैंl यह  वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुई तो इसे देख पाव भाजी लवर्स को थोड़ा-बहुत धक्का सा जरूर लगा हैl वीडियो देखने के बाद लोगों को इतनी ज्यादा हैरानी हुई कि सभी लोग हैरान होकर अपना माथा पीटने लगेl वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर अलग-अलग प्रकार के कमेंट्स करने लगे हैंl

ऐसे देखे वायरल देसी वीडियो 

 आप भी यह वीडियो देख सकते हैंl यदि आपको यह वीडिओ देखना है तो इसके लिए आपको इन्स्ताग्राम अकाउंट ‘kushka.hakla’ पर जाना होगाl इस अकाउंट पर आपको हाल ही में अपलोड किए गए वीडियोस में यह वायरल देसी जुगाड़ की विडियो भी मिल जाएगीl आप भी इसे देख अनद उठा सकते हैंl

अब तक वीडियो पर 1 लाख से अधिक लाइक  

‘kushka.hakla’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में साझा की गई देसी जुगाड़ की इस वीडियो पर अब तक करीब 1.32 लाख से भी ज्यादा लाइक्स हो चुके हैंl इस वायरल जुगाड़ की वीडियो पर लोगों के भर-भरके कमेंट्स आ रहे हैंl एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह भारत है, यहां किसी जुगाड़ के बगैर कोई काम होता ही नहीं हैl”
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments