‘इमरजंसी’ फिल्म की एक्ट्रस कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी करने के विषय में बतायाl उन्होंने इंटरव्यू के माध्यम से अपने फैंस के साथ वेडिंग प्लान शेयर किए हैंl इस दौरान कंगना रनौत ने यह बता दिया है कि वे शादी कब करने वाली हैंl
भारतीय बॉलीवुड की मशहूर एक्टर कंगना रनौत हाल ही में एक अभिनेत्री से सांसद बनीं हैंl कंगना हमेशा से ही अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती आई हैंl अभिनेत्री की सबसे ख़ास बात यह है कि वो हर शीर्षक पर खुलकर बात करना पसंद करती हैं, केवल इतना ही नहीं कंगना ने अपने वेडिंग प्लान पर भी खुल कर बात की हैl हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान, हिमाचल प्रदेश में स्थित मंडी से सांसद कंगना रनौत ने अपने शादी के प्लान को साझा किया हैl
आखिर कब करेंगी कंगना रनौत शादी?
न्यूज 18 द्वार लिए गए एक इंटरव्यू में महशूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी शादी के प्लान का खुलासा किया हैl एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ”मैं आप सभी को बता देना चाहती हूं कि मैं निश्चित रूप से शादी करने की इच्छुक हूंl”
इंटरव्यू के दौरान कंगना से पूछा गया, क्या वह अपने वर्तमान में चल रहे सांसद कार्यकाल के दौरान ही शादी कर लेंगी? तो इस पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा, “उम्मीद है कि सांसद कार्यकाल के दौरान ही मेरी शादी हो सकती है, क्योंकि इसके बाद तो शादी करने का कोई फ़ायदा ही नहीं हैl”
क्या इमरजेंसी के रिलीज होने के बाद करेंगी एक्ट्रेस शादी?
इंटरव्यू के दौरान कंगना से एक सवाल यह भी पूछा गया कि आखिर कब तक आपके फैंस आपसे शादी की अनाउंसमेंट करने की उम्मीद रख सकते हैं? इस का जवाब देते हुए कंगना ने मजाक-मजाक में कह दिया, “सबसे पहले मेरी अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो जाए, उसके बाद हम इस बारे में बात करेंगेl”
पार्टनर का होना है बेहद जरूरी- बोली कंगना
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना ने अपनी वेडिंग प्लानिंग के विषय में बात की है, इससे पहले भी वो अपनी शादी की प्लानिंग को लेकर बात कर चुकी हैंl हाल ही में राज शमानी के साथ हुए एक पॉडकास्ट एपिसोड में अभिनेत्री ने कहा, “जिंदगी में एक पार्टनर का होना बहुत जरूरी हैl”
कंगना ने कहा, “किसी साथी के बिना पूरी जिंदगी गुजारना बहुत ज्यादा मुश्किल हैl किसी साथी के बिना रहना आसान बात नहीं हैl मैं मानती हूं कि हर व्यक्ति के पास एक साथी होना बहुत जरूरी हैl किसी साथी के साथ जिंदगी गुजारना मुश्किल भी है, एक साथी के बिना भी जिंदगी गुजारना भी मुश्किल हैl”