हल्द्वानी: गौतम बुद्ध की भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ परम सम्मान का आयोजन
उत्तराखंड के जिला नैनीताल के शहर हल्द्वानी में बुधवार 18 सितम्बर के दिन यानी आज गौतम बुद्ध की शोभा यात्रा निकाली गईl जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के मंगल पड़ाव में गौतम बुद्ध की भव्य यात्रा निकालते हुए उनको परम सम्मान दिया गया हैl यात्रा में काफी ज्यादा भीड़ मौजूद रही और स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग भी कियाl
गौतम बुद्ध कौन थे?
गौतम बुद्ध का नाम हर भारतीय भली भांति जानता हैl भारत में चाहे किसी भी धर्म का व्यक्ति ही क्यों न हो हर कोई गौतम बुद्ध का सम्मान करता हैl गौतम बुद्ध की भक्ति, आस्था, उनके विचार और जीवन यापन करने के उनके तरीके का हर व्यक्ति सम्मान करता हैl
गौतम बुद्ध एक बहुत ही सादा और उच्च विचारों के साथ जीवन यापन करने वाले व्यक्ति थे, जिनकी आस्था का आज हर व्यक्ति सम्मान करता हैl बुधवार 18 सितम्बर को यानी आज हल्द्वानी के मंगल पड़ाव के लोगों ने गौतम बुद्ध के सम्मान में भव्य यात्रा निकाल कर एक बार फिर उनकी यादों को जिन्दा कर दिया हैl
सम्बंधित खबरें:-
हल्द्वानी: गौतम बुद्ध की भव्य शोभायात्रा
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के अंतर्गत आने वाले हल्द्वानी शहर से एक काफी ज्यादा मनमोहक सूचना आई हैl हल्द्वानी के मंगल पड़ाव के निवासियों ने गौतम बुद्ध के सम्मान में एक भव्य यात्रा का आयोजन कियाl इस यात्रा को मंगल पड़ाव से निकालते हुए पूरे इलाके में घुमाया गयाl यात्रा में काफी ज्यादा मात्रा में लोग शामिल थेl यात्रा के दौरान गौतम बुद्ध के भक्तों में काफी ज्यादा हर्षो उल्लास देखने को मिलाl
यात्रा में गौतम बुद्ध का सम्मान
जिला नैनीताल के हल्द्वानी के मंगल पड़ाव के रहने वाले लोगों ने गौतम बुद्ध के सम्मान में शोभायात्रा निकालते हुए उनके प्रति अपनी भक्ति और समर्पण की भावना को व्यक्त किया हैl यात्रा के दौरान गौतम बुद्ध के प्रति सम्मान को प्रदर्शित किया गयाl हल्द्वानी के मंगल पड़ाव बाज़ार के बीचों बीच से एक गाड़ी पर गौतम बुद्ध की तस्वीर को स्थापित करके यात्रा का आयोजन किया गयाl