स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर कर दी आपतिजनक टिप्पणी, आप ने उठाई इस्तीफे की मांग
आम आदमी पार्टी द्वारा आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया थाl जिसके बाद आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस दिन को राजधानी दिल्ली के लिए एक बेहद दुखद दिन बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर दीl इसके बाद आम आदमी पार्टी द्वारा स्वाति से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग उठाई गई हैl
स्वाति मालीवाल ने आतिशी को कहा डमी सीएम
आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा राखी गई विधायक दल की बैठक के दौरान कालका विधायक आतिशी को नए नेता के रूप में चुना गया हैl आतिशी मार्लेना को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद आप पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैंl
स्वाति ने आतिशी के खिलाफ टिप्पणी करते हुए उन्हें डमी सीएम कहा थाl उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए यह बेहद दुख भरा दिन हैl इसके अलावा स्वाति ने आतिशी के माता-पिता आरोप गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “आतिशी के माता-पिता ने संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के हेतु राष्ट्रपति को पत्र लिखा थाl” स्वाति द्वारा लगाए गए इस आरोप पर आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने पलटवार करते हुए उन्हें जोरदार जवाब दिया हैl
दिलीप पांडे का स्वाति पर पलटवार
आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने स्वाति द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे राज्यसभा सदस्य तो आम आदमी पार्टी की हैं परन्तु बात करते समय स्क्रिप्ट सारी बीजेपी पार्टी की ही पढ़ती हैंl
दिलीप पांडे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “यदि अब जरा सी भी नैतिकता और शर्म बची हुई है तो स्वाति राज्यभा से इस्तीफा दे देना चाहिएl मुझे लगता है कि अब स्वाति मालीवाल को आप से नहीं बल्कि बीजेपी से राज्यसभा का टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिएl
सम्बंधित खबरें:-
लोकसभा चुनाव से ही आप से भीड़ रहीं स्वाति
लोकसभा चुनाव 2024 के समय से ही स्वाति मालीवाल बार-बार आम आदमी पार्टी से भीड़ रही हैं और पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी हैंl बता दें कि स्वाति ने हाल ही में हुए दिल्ली की कोचिंग सेंटर में जलभराव की वजह से छात्र की मौत के मामले को लेकर भी संसद में दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए थेl
स्वाति मालीवाल का आतिशी के खिलाफ एक्स पर पोस्ट
आतिशी मार्लेना को आप (आम आदमी पार्टी) के विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “सभी लोग जानते हैं कि आतिशी के माता-पिता ने एक आतंकी व्यक्ति अफजल गुरु को फांसी की सजा दिए जाने का विरोध किया था, जिसके सम्बन्ध में उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र भी भेजा थाl दिल्ली के लिए आज का दिन एक बहुत दुखद दिन हैl”
आतिशी के माता-पिता पर लगाया गंभीर आरोप
स्वाति ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “आम आदमी पार्टी एक ऐसी महिला को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में चुन रही है, जिसके माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने हेतु एक लंबी लड़ाई की थीl उनके माता-पिता के मुताबिक तो अफजल गुरु का कोई दोष नहीं था, उसे केवल एक साजिश के माध्यम से फंसाने की कोशिश की जा रही थीl”
आतिशी मार्लेना को बताया डमी सीएम
स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में यह भी कहा, “भले ही आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुन लिया हो लेकिन आतिशी केवल एक डमी सीएम हैंl यह एक गंभीर मामला है, जो हमारे देश की सुरक्षा से सम्बंधित हैl मैं तो यह प्रार्थना करती हूँ की भगवान दिल्ली की सुरक्षा करेंl”