आतिशी मार्लेना कैसे बनीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री? जानें पूरी अंदर की कहानी
आप (आम आदमी पार्टी) की विधायक दल की बैठक के दौरान आतिशी मार्लेना को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया हैl बता दें कि इससे पहले मनीष सिसोदिया के जेल जाने के पश्चात आतिशी को शिक्षा मंत्री के रूप में भी चुना गया थाl
सीएम बनने की रेस में सबसे आगे निकली आतिशी मार्लेना
राजधानी दिल्ली में मंगलवार 17 सितम्बर को यानी आज राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई हैl आज, आप (आम आदमी पार्टी) द्वारा राखी गई विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी बनेंगीl
जानकारी के मुताबिक, विधायक दल की बैठक होने से पूर्व ही आतिशी का नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद की रेस में सबसे तेज रफ़्तार से सबसे आगे चल रहा थाl बता दें कि आतिशी राजधानी दिल्ली की शिक्षा मंत्री भी हैंl आतशी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद थींl ऐसा माना जा रहा है कि आतिशी सबसे भरोसेमंद महिला चेहरा और बेहतर एजुकेशन होने की वजह से मुख्यमंत्री रेस में सबसे आगे पहुंच गईl
सीएम की गैरहाजिरी में आतिशी ने संभाली दिल्ली
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल में कैद होने के दौरान आतिशी ने ही पूरी आप पार्टी की कमान और दिल्ली को पूरे साहस के साथ संभाले रखाl इसके अलावा जब शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जेल में थे, तो इस दौरान भी आतिशी ने ही शिक्षा मंत्री के पद को संभाला और पूरे शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी को निभायाl इसके अलावा आतिशी हमारे उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली का विकास कार्य आगे बढ़ाने में भी सक्षम हैंl
सम्बंधित खबरें:-
- आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, सुनीता केजरीवाल का सन्देश- ‘मजबूती की मिसाल’, पार्टी ने मनाई खुशी”
- टनकपुर ई-रिक्शा चुनाव 2024: आ गए चुनाव के परिणाम, मनोज गडकोटी बने अध्यक्ष, जानिए किसे मिले कौन से पद?
- मसूरी: खाई में समा गई कार, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, पुलिस और एसडीआरएफ़ टीम मौके पर मौजूद
केजरीवाल ने किया था आतिशी मार्लेना का चुनाव
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहने के दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा, “इस बार दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान मेरी जगह पर हमारी कैबिनेट मंत्री आतिशी राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगीl” जबकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री के पद के लिए मंत्री कैलाश गहलोत को चुना थाl
सीएम रेस में कैसे पहुंच गई सबसे आगे?
आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक होने से काफी पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम सीएम लिस्ट से हटा दिया गया थाl जिसका एकमात्र केवल यही था कि उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं हैl
दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाज ने बैठक से पूर्व ही यह एलान कर दिया था कि सीएम की कुर्सी पर चाहे कोई भी बैठे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि राजधानी दिल्ली की जनता के लिए सदैव अरविंद केजरीवाल का देश ही ऊपर होगाl ऐसी परिस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सबसे भरोसेमंद सदस्य आतिशी का नाम सीएम लिस्ट में सबसे ऊपर आ गयाl