27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधसाउथ के कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, वैन...

साउथ के कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, वैन में पीड़ित के साथ की शर्मनाक हरकत

साउथ के कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, वैन में पीड़ित के साथ की शर्मनाक हरकत

 

साउथ के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनके कारण पूरे इलाके में  हड़कंप मचा हुआ है। हैदराबाद नरसिंघी पुलिस द्वारा उनके लिए एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस मामले से सम्बंधित कई सनसनीखेज तथ्य उभरकर सामने आए हैं। पुलिस द्वारा इस मामले की पीड़िता की पहचान और जॉनी उसका परिचय कैसे हुआ, इस विषय में जांच-पड़ताल की जा रही हैl

 

पुलिस ने एफआईआर में कही ये बातें 

हैदराबाद पुलिस ने FIR के माध्यम से बताया कि एक शो के दौरान पीड़िता और जॉनी मास्टर का परिचय एक-दुसरे से हुआ थाl इसी दौरान पीड़िता के अनुयायियों ने एक दिन उसे कॉल करके सूचित किया कि उसे मशहूर कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर के सहायक के रूप में कार्य करने का मौका मिला हैl

 

साउथ के कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, वैन में पीड़ित के साथ की शर्मनाक हरकत

 

पुलिस ने एफआईआर में कहा, “अपने अनुयायियों के माध्यम से मिली सूचना से खुश होकर पीड़िता वर्ष 2019 से जॉनी की टीम में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में कार्य कर रही हैl परन्तु जब जॉनी मास्टर अपनी पूरी टीम के साथ एक शो के काम से मुंबई गए तब पीड़िता भी उनकी टीम में मौजूद थीl”

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

पीड़िता ने दी जॉनी मास्टर की धमकी 

मुंबई में जॉनी सहित टीम के सभी लोग एक होटल में रुके थेl जॉनी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में पुलिस ने बताया कि होटल में जॉनी मास्टर ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और पीड़िता को धमकी दी गई कि यदि उसने इस घटना के विषय में कभी भी किसी बताया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

कुछ लोगों द्वारा यह अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं कि जॉनी मास्टर ने मुंबई में शो की शूटिंग के दौरान भी युवती के साथ बत्तमीज़ी की थीl पुलिस ने एफआईआर में यह भी दावा किया है कि जॉनी ने बहुत बार युवती पर धर्म परिवर्तन करके उससे शादी करने का दबाव भी बनायाl

 

आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता द्वारा धर्म परिवर्तन करके जॉनी से शादी करने का उसका दबाव न मानने के कारण एक दिन जॉनी ने पीड़िता के बालों पर भी प्रहार किया। इसी मामले को लेकर पुलिस ने कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर उर्फ ​​शेख जॉनी भाषा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर दिया हैl

 

पीड़िता ने लगाए जॉनी मास्टर पर आरोप 

पीड़िता ने जॉनी पर आरोप लगाते हुए कहा, “उन्होंने अपनी इच्छा पूरी न करने पर फिल्म इंडस्ट्री में मुझे एक भी ऑफर न मिलने की चेतावनी दी हैl जब शो की शूटिंग चल रही थी, तो उस दौरान वह मेरी वैन में घुस गयाl उसने वैन में आकर अपनी पैंट की ज़िप खोलकर मेरे साथ बलात्कार करने की कोशिश कीl इसके अलावा वह काफी देर रात को मणिकोंडा में मेरे फ्लैट पर भी आया थाl वहां भी उसने मेरे साथ अपनी इच्छा को पूरी करने के लिए कई बार मार-पीट भी की।”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments