दिल्ली सहित देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का ताज़ा मौसम अपडेट
दिल्ली सहित भारत के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर हाहाकार मचा रखा हैl जाते-जाते भी मानसून चरम पर है और देश के कई हिस्सों में सक्रिय हैl अधिकतर हर साल मानसून 15 सितंबर तक खत्म हो जाता है, परन्तु हालात देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस वर्ष मानसून की विदाई में कुछ समय और लगेगाl अभी तक मिल रहे मौसम अपडेट के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश जारी हैl
दिल्ली-NCR में इस बार फिर मौसम का अटपटा रूप देखने को मिल रहा हैl बीते सोमवार के दिन यानी 16 सितम्बर को पूरे दिन चटक धूप लगी हुई थीl वहीं दूसरी तरफ आगामी तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही हैl वैसे तो ज्यादातर हर वर्ष मानसून 15 सितंबर तक खत्म हो जाता है, परन्तु लगातार बदलते हुए हालातों को देखकर लगता है कि इस वर्ष मानसून विदाई में कुछ समय और लगेगाl जिसके सम्बन्ध में मौसम विभाग ने दिल्ली सहित इसके आस-पास के कुछ अन्य पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया हैl
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-NCR ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना बताई जा रही हैl जिसे लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया हैl तो चलिए आज भारत में मौसम अपडेट के बारे में जानते हैंl
सम्बंधित खबरें:-
राजस्थान, पश्चिम बंगाल और झारखंड- मौसम अपडेट