24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होममौसमउत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, एक महिला की दुखद...

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, एक महिला की दुखद मौत, मवेशी दबकर हताहत

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, एक महिला की दुखद मौत, मवेशी दबकर हताहत

 

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है। राज्य में कई जगह बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। राज्य के पिथौरागढ़ जिले में भी बादल फटने की घटना सामने आई है, जिसके कारण एक महिला की मृत्यु हो गई है और कई मवेशी दबकर हताहत हो गए हैंl

पिथौरागढ़: 32 वर्षीय महिला की मौत 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से बादल फटने की घटना की सूचना सामने आ रही हैl जानकारी के मुताबिक, आज जिला पिथौरागढ़ में बादल फट गया, जिसके कारण भारी तबाही हुई हैl कई मवेशी इसमें दबकर हताहत हो गए हैं जबकि एक 32 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई हैl
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से मची तबाही, एक महिला की दुखद मौत, मवेशी दबकर हताहत

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार 14 सितम्बर यानी आज पिथौरागढ़ जिले के गढ़कोट गांव में बादल फटने की घटना सामने आ रही है,l घटना के बाद जिले की पुलिस टीमों द्वारा त्वरित और समर्पित राहत कार्य को अंजाम दिया गया हैl आपदा के दौरान एक 72 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई हैl मृतक महिला की पहचान देवकी देवी पत्नी स्व. पूरन चंद्र उपाध्याय के रूप में की गई हैl
आपदा की सूचना डायल 112 से दी गईl घटना की जानकारी मिलते ही इलाके की एसपी रेखा यादव के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ टीम ने फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसके बाद सभी ने मिलकर राहत एवं  बचाव कार्य शुरू कर दियाl
सम्बंधित खबरें:-

बचाव कार्य को दिया सफलतापूर्वक अंजाम 

इलाके के सीओ परवेज अली, एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में एसआई बसंत पंत सहित  पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और एसडीआरएफ टीम ने असहनीय और कठिन परिस्थितियों के बाद भी हिम्मत न हारते हुए सभी संभव प्रयास किएl टीम ने मलवा में फंसे हुए महिला के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl
लगातार मालवा गिरने और मूसलाधार बारिश होने की वजह से रेस्क्यू एवं बचाव कार्य के दौरान काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा परन्तु टीमों ने रेस्क्यू एवं बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए काफी धैर्य और साहस का परिचय दियाl

घटना के समय घर में परिवार वाले भी थे मौजूद 

बादल फटने की घटना के दौरान मृतक महिला के साथ उनके घर में बेटा मनोज चंद्र उपाध्याय, बहू चंद्रकला उपाध्याय और उनका पोता प्रियांशु भी मौजूद थेl परिवार के अन्य सदस्यों को इस जानलेवा आपदा से सकुशल बचा लिया गया हैl  मकान के निकट स्थित गौशाला में बंधे दो बछड़ों सहित दो गायें भी इस आपदा के कारण उत्पन्न मलबे में दब गए।

रेस्क्यू टीम के कारण बची अन्य सदस्यों की जान 

पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और एसडीआरएफ टीम द्वारा दिखाई गई इस बहादुरी, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की वजह से मृतक महिला के परिवार के अन्य सदस्यों की जान बच गई हैl जिला प्रशासन लगातार घटनास्थल की निगरानी में लगे हुए हैंl इसके अलावा जिला प्रशासन सहित बचाव अभियान की टीम द्वारा बचाव कार्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा हैl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments