27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होममौसमलोहाघाट: बारिश का प्रचंड कहर, नसखोला सड़क पर खड़ी बुलेरो तेज बहाव...

लोहाघाट: बारिश का प्रचंड कहर, नसखोला सड़क पर खड़ी बुलेरो तेज बहाव में बही

लोहाघाट: बारिश का प्रचंड कहर, नसखोला सड़क पर खड़ी बुलेरो तेज बहाव में बही

 

चम्पावत जिले में हो रही लगातार वर्षा ने पूरे जिले में कोहराम मचा रखा हैl बारिश के प्रचंड कहर के कारण जिले में कई घटनाएं सामने आ रही हैंl जिला चम्पावत के नगर लोहाघाट में डिग्री कॉलेज नसखोला सड़क में खड़ी एक बुलेरो लगातार हो रही बारिश की वजह से आए मलवे की चपेट में आकर बह गईl

 

बह गई सड़क पर खाड़ी बुलेरो

उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का प्रचंड प्रकोप छाया हुआ हैl भीषण वर्षा के कहर के कारण पूरे जिले में काफी सारी घटनाएं देखने को मिल रही हैंl जिले के लोहाघाट नगर के डिग्री कॉलेज गगनोला नसखोला सड़क पर खड़ी बुलेरो लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के कारण आए मलवे की चपेट में आ गई और अचानक से सड़क से नीचे ढलान की तरफ बह गई हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

ग्राम प्रधान ने बताया पूरा मामला 

इलाके के ग्राम प्रधान एल एम जोशी द्वारा बताया गया कि लगातार हो रही बारिश के कारण काफी मालवा आ गया था, जिसकी वजह से सड़क बंद हो गई थीl सड़क बंद होने के कारण चनोरा के रहने वाले बुलेरो वाहन के स्वामी बसंत बल्लभ जोशी अपना वाहन वहीं सड़क पर खड़ा कर दियाl वाहन का नंबर uk03 0768 हैl

सड़क पर खड़ा वाहन शुक्रवार 13 सितम्बर को हुई मूसलाधार वर्षा की वजह से आए मलवे की चपेट में आ गयाl मलवे का प्रभाव काफी ज्यादा होने के कारण वाहन सड़क से नीचे बह गयाl इस घटना में वाहन को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा हैl

ग्राम प्रधान जोशी ने कहा, “हमने पीडब्ल्यूडी के अभियंता राहुल कुमार को भरी बारिश के कारण हुई इलाके की सड़क की स्थिति के विषय में सब बता दिया हैl” ग्राम प्रधान ने बताया कि तेज बारिश और मलवे की वजह से सड़क कई जगह बंद हो चुकी हैl जिसके कारण लोहाघाट व अन्य जगह से हमारे गांव का संपर्क बंद हो गया हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments