मसूरी: खाई में समा गई कार, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, पुलिस और एसडीआरएफ़ टीम मौके पर मौजूद
देहरादून-मसूरी मार्ग पर एक एक दुखद घटना हो गई हैl यहां एक अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी हैl इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैंl घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीम भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गई हैंl
मसूरी घूमने आए पर्यटकों के साथ हुआ हादसा
देहरादून-मसूरी मार्ग पर मैगी पॉइंट के निकट शुक्रवार 13 सितम्बर को सुबह के समय एक बड़ा हादसा हो गयाl जानकारी के मुताबिक, कुछ पर्यटक उत्तरप्रदेश के नोएडा से मसूरी घूमने के लिए आए थे, तभी उनका वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिराl वहां में कुल 6 पर्यटक सवार थेl हादसे के दौरान 2 पर्यटकों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैंl
शहर कोतवाल ने की दो लोगों की मौत की पुष्टि
उत्तराखंड राज्य मसूरी में एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया हैl पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार सड़क हादसे होते आ रहे हैंl आज देहरादून-मसूरी सड़क मार्ग में नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन मैगी पॉइंट के पास अनियंत्रित होकर खायी में गिर गया हैl वहां में कुल 6 लोग सवार थेl शहर कोतवाल अरविन्द कुमार चौधरी ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैंl जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार 13 सितम्बर यानी आज सुबह के समय मैगी पॉइंट के पास गहरी खाई में गिर गयाl
सम्बंधित खबरें:-
मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंच गईl इसके अलावा एसडीआरएफ टीम भी मौके पर मौजूद रहीl पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शवों को गहरी खाई से निकालाl शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैl फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही हैl
112 नंबर के माध्यम से मिली घटना की सूचना
शुक्रवार की सुबह 112 नंबर के माध्यम से घटना की सूचना मिली कि मसूरी के पास कोई वहां अनियंत्रित होकर खायी में गिर गया है और एक भीषण हादसा हो गया हैl घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईl
पहाड़ों की रानी मसूरी के कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी पॉइंट के निकट एक टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरीl कार में कुल 6 लोग थे, जिनमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गईl मृतकों की पहचान अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी नोएडा, उत्तरप्रदेश (32 वर्ष) और अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला-चौकी बुलंदशहर उत्तरप्रदेश (31 वर्ष) के रूप में की गई हैl