टनकपुर ई-रिक्शा चुनाव 2024: आ गए चुनाव के परिणाम, मनोज गडकोटी बने अध्यक्ष, जानिए किसे मिले कौन से पद?
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के टनकपुर में ब्रहस्पतिवार 12 सितम्बर को यानी कल ई-रिक्शा चुनाव हुएl ई-रिक्शा चालकों द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार इन चुनावों की तैयारी चल रही थीl आखिर में 12 सितम्बर को चुनाव का दिन आ ही गयाl टनकपुर ई-रिक्शा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं, जिसमें मनोज गडकोटी को अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैl
काफी दिनों से चुनावों की तैयारी जारी
जिला चम्पावत के टनकपुर में आयोजित ई-रिक्शा चुनाव की तैयारी काफी समय से चल रही थीl पिछले कुछ दिनों से ई-रिक्शा चलकों द्वारा चुनाव की तैयारियां की जा रहीं थींl ई-रिक्शा चालकों सहित चुनाव के उम्मीदवारों द्वारा रैलियां निकाल कर चुनावों का प्रचार किया गया थाl इसके अलावा उम्मीदवारों ने भी ई-रिक्शा चालकों के घर-घर जाकर वोट देने का आग्रह करते हुए प्रचार-प्रसार कियाl
12 सितम्बर को हुए चुनाव
चम्पावत जिले के टनकपुर शहर में ई-रिक्शा चुनाव ब्रहस्पतिवार 12 सितम्बर के दिन यानी कल हुए थेl ई-रिक्शा चुनाव के लिए कल सुबह लगभग 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थीl वोटिंग के दौरान टनकपुर के सभी ई-रिक्शा चालक मौजूद थे और सभी ने अपना-अपना वोट भी दियाl हर वर्ष टनकपुर ई-रिक्शा चुनावों का आयोजन किया हैं, ताकि ई-रिक्शा चालकों को आवश्यक सुविधाएं और सहायता मिल सकेl ई-रिक्शा चालकों की सुविधा के लिए और उन्हें हर आवश्यक मामले में सहायता प्रदान करने के लिए चुनावों का योजन किया जाता हैl
सम्बंधित खबरें:-
टनकपुर ई-रिक्शा चुनाव 2024 के परिणाम
12 सितम्बर को टनकपुर में हुए ई-रिक्शा चुनावों के परिणामों को लेकर सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित थेl ई-रिक्शा चालकों सहित अन्य लोग भी यह जानने के लिए काफी उत्साहित थे कि आखिर ई-रिक्शा चुनाव में कौन जीतेगा और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अप सचिव कौन बनने वाला हैl चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं, जिनका सभी को बड़ी ही बेसब्री से इन्तेजार थाl
टनकपुर ई-रिक्शा चुनाव 2024 में जीते ये उम्मीदवार
टनकपुर में 12 सितम्बर के दिन हुए ई-रिक्शा चुनाव में जीते उमीदवारों का विवरण निम्न प्रकार है:-
अध्यक्ष के रूप में जीते मनोज गडकोटी
सचिव के रूप में जीते कपिल
अप सचिव के रूप में जीते कामरान अंसारी
कोषाध्यक्ष के रूप में जीते राजेंद्र