जैसा कि सभी को पता है आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत देश के गरीब जरूरतमंद लोगों को करीब ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती हैl आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैl इन जरूरी दस्तावेजों के बिना यह कार्ड बनाना संभव नहीं हैl
हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक हमारा स्वास्थ्य हैl यदि किसी इंसान का स्वास्थ्य बहुत ज्यादा खराब है, तो फिर उसके पास चाहे कितनी भी दौलत क्यों न हो, वो किसी काम की नहीं रहतीl सब कुछ बेमतलब लगने लगता हैl ऐसा इसीलिए क्योंकि किसी भी व्यक्ति का अचानक से स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी काफी अच्छी खासी पूंजी इलाज में लग जाती हैl
अधिकतर इस अवस्था में लोगों का बैंक बैलेंस गड़बड़ हो जाता हैl इसीलिए लोग सबसे पहले अपनी सेहत की तरफ़ ध्यान देते हैंl आजकल सभी लोग पहले ही अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा लेते हैं ताकि अगर उन्हें भविष्य में अचानक से किसी मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़े तो उन्हें एकदम से कोई भी पैसे खर्च न करने पड़ेंl
गरीब लोगों के इलाज में सहायक आयुष्मान कार्ड
देख में सभी लोग मेडिकल इंश्योरेंस नहीं करते हैं, क्योंकि उनके पास मेडिकल इंश्योरेंस का प्रीमियम भरने के लिए जितने पैसे नहीं होते हैंl भारत सरकार ऐसे ही गरीब लोगों की सहायता कर रही हैl इसी दिशा में वर्ष 2018 में भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की थीl जिसके अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब जरूरतमंद तबके के लोगों को ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती हैl लेकिन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों आवश्यकता होती हैl इन आवश्यक दस्तावेजों के बिना आयुष्मान कार्ड बनाना संभव नहीं हैl
आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
बता दें कि आयुष्मान कार्ड देश के गरीब वर्ग के लिए दी गई एक ख़ास सुविधा हैl आयुष्मान भारत कार्ड को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बनाया जाता हैl यह कार्ड बनवाने के बाद करीब 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती हैl परन्तु आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी हैl बिना इन दस्तावेजों के आयुष्मान कार्ड बना पाना संभव नहीं हैl