पश्चिम बंगाल: हुगली में 15 वर्षीय नाबालिग का दरिंदगी, सड़क पर बेहोश मिली पीड़िता
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही हैl यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया हैl जानकारी के मुताबिक, लड़की ट्यूशन से अपने घर की तरफ वापिस जा रही थी, तभी रस्ते से ही कुछ लोग लड़की को एक कार में उठाकर ले गएl परिजनों द्वारा मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई हैl
15 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न
पश्चिम बंगाल राज्य के हुगली जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही हैl यहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया गया हैl जिसके बाद लड़की को बेहोशी की अवस्था में सड़क के किनारे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार 6 सितम्बर की रात को घटित हुई थीl नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न की यह घटना कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के सम्बन्ध में मचे हंगामे के दौरान ही घटित हुई हैl
बेहोशी की हालत में मिली लड़की
बंगाल के हुगली जिले के हरिपाल में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की बेहोशी की अवस्था में फटे हुए कपड़ों में मिली। जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार के दिन लड़की ट्यूशन से अपने घर वापस जा रही थी, इसी दौरान लड़की को एक कार में उठा लिया गया।
पीड़िता को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करावाया गया है, जहां पर उसकी मेडिकल जांच करावाई जा रही है। परिजनों द्वारा घटना की शिकायत पश्चिम बंगाल पुलिस में दर्ज करवा दी गई है, पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
सम्बंधित खबरें:-
- चम्पावत: शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का तांडव, जुर्माने के बावजूद नहीं सुधरे सेल्समैन
- तेलंगाना में दिल दहला देने वाली घटना: 9वीं कक्षा की छात्रा का गैंगरेप, फिर हुई गर्भवती
- टनकपुर: बिचई में मिला युवक का शव, रहस्यमयी हत्या की आशंका से मची सनसनी
- टनकपुर सड़क दुर्घटना: तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की गाय से टकराकर दर्दनाक मौत
बंगाल पुलिस ने किया ट्वीट
पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा, “मेडिको लीगल राय के साथ-साथ अब तक हुई जांच से यह जानकारी मिली है कि इस स्तर पर किसी भी संदिग्ध का पता नहीं चल पाया है।”
पुलिस ने आगे कहा, “सभी लोगों से अनुरोध किया जाता है कि इस मामले से सम्बंधित पीड़िता और उसके परिजनों की निजता का सम्मान करें और मामले को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्सा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”
भाजपा ने लगाया पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप
भाजपा ने मामले को लेकर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी हुई हैl पुलिस द्वारा अस्पताल को चारों तरफ से घेर लिया गया है परन्तु मीडिया को अस्पताल के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही हैl
बीजेपी नेता अमित मालवीय की प्रतिक्रिया
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पुलिस ने अस्पताल को चारों तरफ से घेर लिया हैl पुलिस मीडिया को अस्पताल के भीतर नहीं जाने दे रही हैl जबकि इन सबके विपरीत स्थानीय टीएमसी के कुछ नेता यह पता लगाने के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहे हैं कि कहीं इस घटना की रिपोर्ट न हो जाएl”
अमित मालवीय ने कहा, “पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित जगह है, इसीलिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करती हूँl”