26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsमध्य प्रदेश: आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने केबीसी में जीते ₹50 लाख,...

मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने केबीसी में जीते ₹50 लाख, लाजवाब प्रदर्शन से अमिताभ बच्चन को भी किया इंप्रेस

मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने केबीसी में जीते ₹50 लाख, लाजवाब प्रदर्शन से अमिताभ बच्चन को भी किया इंप्रेस

 

मध्यप्रदेश के एक गांव के झोपड़ीनुमा मकान में रहने वाले आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने केबीसी 16 में 50 लाख रूपए की धनराशी जीती हैl जब बंटी के घर में बिजली नहीं होती थी, तब वह मोबाइल से लाइट लगाकर में पढ़ाई किया करते थेl इसके साथ-साथ बंटी के घर में किसी भी तरह की सुख सुविधा मौजूद नहीं थीl यहां तक कि उनके घर में टीवी भी नहीं थाl

 

केबीसी में 50 लाख जीत गांव का नाम किया रोशन 

मध्यप्रदेश राज्य के बैतूल जिले के रहने वाले एक आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध प्रोग्राम KBC (कौन बनेगा करोड़पति) में 50 लाख रुपए की धनराशी जीतकर अपने जिले और गांव का नाम रोशन कर दिया हैl एक ऐसा युवक, जिसके घर में सुख-सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी, यहां तक की उसके घर में टीवी तक नहीं था, उसने KBC में पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर इतनी आसानी से दिए कि अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गएl

 

मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक बंटी वाडिवा ने केबीसी में जीते ₹50 लाख, लाजवाब प्रदर्शन से अमिताभ बच्चन को भी किया इंप्रेस

 

जवाब देने की कला से कर दिया हैरान 

मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के चिचोली विकासखंड में स्थित एक छोटे से गांव असाड़ी के रहने वाले एक आदिवासी युवक बंटी वाडिवा का चयन इसी वर्ष केबीसी के लिए हुआ थाl केबीसी पर बंटी का कार्यक्रम बीते बुधवार और गुरुवार के दिन प्रसारित किया गयाl केबीसी में पूछे गए प्रत्येक कठिन से कठिन सवाल का बंटी ने बड़ी ही आसानी से जवाब दिया, जिसके कारण कार्यक्रम देख रहे दर्शक और अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गएl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

बंटी वाडिवा की दुविधाएं 

बंटी असाड़ी गांव के रहने वाले बहुत गरीब परिवार से हैंl इनके पिता का नाम गुलबू वाडिवा हैl गुलबू वाडिवा थोड़ी-बहुत  खेती के अतिरिक्त मजदूरी के माध्यम से अपने बच्चों की परवरिश करते हैंl बंटी ने शुरुआत से ही अपने माता-पिता के साथ खेती-बाड़ी के काम में हाथ बंटाया और इसी दौरान अपना ग्रेजुएशन भी पूरा कियाl

असाड़ी गांव के झोपड़ीनुमा घर  में रहने वाले बंटी के घर जब लाइट नहीं होती थी, तो बंटी मोबाइल की लाइट के सहारे अपनी पढ़ाई किया करते थेl बंटी के घर में किसी भी तरह की सुख-सुविधा मौजूद नहीं थीl उनका जीवन बहुत कठिन रहा है, यहां तक कि उनके घर में टीवी तक मौजूद नहीं थीl

 

2019 से बंटी वाडिवा की केबीसी की तैयारी जारी 

बंटी शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी ज्यादा तेज रहे हैंl वह राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते हुए काफी बार एमपी पीएससी की परीक्षा दे चुके थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उसमें वह सफल नहीं हो सकेl इसी दौरान बंटी को केबीसी में जाने का खयाल आयाl

वर्ष 2015-16 में उनके पास कोई मोबाइल नहीं था, उस समय बंटी ने अपने दोस्तों के मोबाइल से KBC  में जाने हेतु बहुत प्रयास किएl वर्ष 2019 से बंटी ने KBC में जाने के लिए लगातार तैयारी करनी शुरू कर दीl आखिकार वर्ष 2024 में उनका चयन केबीसी में हो ही गयाl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments