24.7 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमचम्पावतचम्पावत: लोहाघाट में 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण, नशीले पदार्थ से बेहोश...

चम्पावत: लोहाघाट में 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण, नशीले पदार्थ से बेहोश कर दुष्कर्म की कोशिश?

चम्पावत: लोहाघाट में 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण, नशीले पदार्थ से बेहोश कर दुष्कर्म की कोशिश?

 

उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आ रही हैl यहां 4 सितम्बर को स्कूल जाते समय एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर तीन-चार युवाओं ने उसका अपहरण कर लियाl छात्रा के इस तरह अपहरण किए जाने को लेकर दुष्कर्म की सम्भावना बताई जा रही हैl हालाँकि छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की पुष्टि हो पाएगीl दूसरी तरफ सुबह-सुबह हुई इस शर्मनाक घटना से लोगों के बीच आक्रोश बढ़ गया हैl

 

मामले में बताई जा रही दुष्कर्म की सम्भावना 

जिला चम्पावत के लोहाघाट नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पुराने इलाके में सनसनी फैला दी हैl दरअसल, नगर लोहाघाट में बुधवार 4 सितम्बर के दिन सुबह के करीब 8 बजे स्कूल जाती हुई एक 13 वर्षीय नाबालिग का कुछ युवाओं ने अपहरण कर लियाl जानकारी के मुताबिक, युवाओं द्वारा छात्रा का अपहरण नगर की गुप्ता गली से किया गया हैl

 

चम्पावत: लोहाघाट में 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण, नशीले पदार्थ से बेहोश कर दुष्कर्म की कोशिश?

 

युवाओं ने पहले छात्रा को पीछे से कुछ नशीला सुंघाया और इसके बाद छात्रा को किसी सुनसान जगह पर लेकर चले गएl जहां आरोपियों द्वारा छात्रा के साथ छेड़-छाड़ की गई, जिसके कारण इस घटना में दुष्कर्म की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैl हालाँकि छात्रा के साथ दुष्कर्म होने और न होने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट होगीl

 

स्थानीय लोगों का आक्रोश चरम पर

सुबह-सुबह स्कूल के समय में और नगर के सबसे अधिक व्यस्ततम इलाके में हुई इस दुस्साहसिक घटना को लेकर स्थानीय लोग सन्न रह गए हैं और लोगों के बीच आक्रोश काफी ज्यादा बढ़ गया हैl घटना के बाद आक्रोशित लोग फ़ौरन लोहाघाट के थाने में पहुंच गए और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग कीl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

चम्पावत से एसपी और सीओ भी पहुंचे लोहाघाट  

लोहाघाट में दिन-दहाड़े हुई दुस्साहसिक घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश बढ़ गयाl मामले की गंभीरता को देखते हुए चम्पावत से एसपी अजय गणपति और सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर लोहाघाट पहुंच गए और मामले की जानकारी लीl स्थानीय लोगों ने एसपी से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की और जल्दी गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दीl

 

एसपी अजय गणपति ने लोगों को दिलाया आश्वासन 

चम्पावत के एसपी अजय गणपति ने लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा, “पुलिस द्वारा मामले में किसी भी आरोपी को नहीं बख्सा जाएगा और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगाl भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो इसके लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई भी करेगीl

 

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

चम्पावत के एसपी अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट के थाणे में सभी आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैl इसके अलावा एसपी अजय गणपति ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है और जगह से जगह से सीसीटीवी कैमरा की फुटिज चैक की जा रही हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments