हरियाणा के फरीदाबाद में पिछले दिनों एक 19 वर्षीय 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्रा की गौ तस्करी के शक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थीl इस घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैl जिनकी पहचान वरुण, कृष्ण, सौरव, आदेश और अनिल कौशिक के रूप में की गई हैl जानकारी के मुताबिक, ये सभी आरोपी पेशे से गोरक्षक बताए जा रहे हैंl आरोपियों ने गौ तस्कर के शक में हाईवे पर आर्यन सहित कार में मौजूद उसके मकान मालिक का लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तक पीछा किया, जिसके बाद आरोपी ने गोली चला दी थीl
आरोपी की मां का चौकाने वाला दावा
आर्यन मिश्रा हत्याकांड को लेकर एक आरोपी की मां की चौकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई हैl दरअसल, गिरफ्तार किए गए पांच गौ रक्षक आरोपियों में से एक आरोपी अनिल कौशिक की मां ने कहा, “मेरा बेटा इस क्षेत्र का सबसे जाना माना गौ रक्षक हैl मेरा बेटा 23 अगस्त को घटना की रात गौ तस्करी को रोकने के लिए एक लाल रंग की डस्टर कार का पीछा कर रहा थाl उसने घटना के विषय में सब कुछ बता दिया थाl उसने बताया कि उसे ऐसा लगा कि कार में कोई गौ तस्कर बैठा हैंl”
आरोपी अनिल कौशिक की मां ने उसके निर्दोष होने का दावा करते हुए कहा, “अनिल ने मुझे बताया था कि पहले गोली डस्टर कार से चलाई गई थी, परन्तु मेरे बेटे ने उनपर कोई भी गोली नहीं चलाई थीl मैं नहीं जानती कि उस लड़के को किसकी गोली लगी हैl मेरे बेटे का इसमें कोई दोष नहीं है, वह निर्दोष हैl वह एक गौरक्षक है और गायों की रक्षा करता है, वह गायों की बहुत सेवा करता है और सभी लोगों का सम्मान भी करता हैl इसीलिए वह किसी भी व्यक्ति का खून नहीं कर सकता हैl”
आखिर क्या है आर्यन मिश्रा हत्याकांड?
23 अगस्त की रात के समय फरीदाबाद के कुछ आरोपी गौरक्षकों को एक मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि इलाके में गौ तस्कर फॉच्यूर्नर कार और डस्टर कार पर सवार होकर घूम रहे हैंl जिसके शक में आरोपी गौरक्षकों ने डस्टर कार का पीछा करना शुरू कर दियाl आरोपी कार को रोकने हेतु लगातार फायरिंग करते रहे थेl हाईवे के गदपुरी टोल पहुंचने पर आरोपियों ने डस्टर कार को रोकने हेतु कार के पीछे से फायरिंग कर दी, आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली कार के पीछे वाला शीशा तोड़ते हुए कार चलाने वाले हर्षित की बगल वाली सीट पर बैठे हुए आर्यन मिश्रा की गर्दन में लग गईl
आर्यन को गोली लगते ही हर्षित ने कार रोक ली, जिसके बाद आरोपियों ने आकार दूसरी गोली आर्यन के सीने में मार दीl जब आरोपियों ने देखा की कार में उन दोनों लड़कों के साथ दो महिलाएं भी मौजूद हैं, तो आरोपी को पता चल गया कि वो एक बड़ी गलतफहमी का शिकार हो गए हैं, जिसके चलते उसने किसी और व्यक्ति को गोली मार दी हैl इसके बाद मौके पर आरोपी वहां से फरार हो गएl 24 अगस्त को यानी मामले के दुसरे दिन एक अस्पताल में उपचार के दौरान आर्यन मृत्यु हो गईl