पासपोर्ट सेवा पोर्टल फिर से सक्रिय, समय से पहले शुरू हुई सेवाएं – जानें सभी जरूरी अपडेट
पासपोर्ट सेवा पोर्टल को 2 सितम्बर तक बंद किया गया था लेकिन निर्धारित समय से पहले ही सभी सेवाएं शुरू हो गई हैंl बता दें कि पोर्टल की सुविधाओं और सेवाओं को तकनीकी रख-रखाव की वजह से कुछ दिनों तक अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया थाl लेकिन विभाग द्वारा तकनीकी समस्याओं को सुलझाकर निर्धारित किए गए समय से पूर्व ही सारी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।
पासपोर्ट सेवा पोर्टल 1 सितंबर को ही हो गया चालू
2 सितम्बर तक पोर्टल बंद करने की गई थी घोषणा
- शिक्षक दिवस 2024: अपने गुरु को भेजें ये को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरियां और जीत लें उनका दिल
- बिहार:ओवरस्पीडिंग पर चिराग पासवान की कार का कटा चालान, परिवहन विभाग में मच गया हड़कंप, भरना पड़ा इतने रूपए का जुर्माना
- आईसी 814 विवाद गहराया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को किया तलब
पासपोर्ट पोर्टल में तकनीकी रखरखाव: अपॉइंटमेंट पर असर?
आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर उल्लेख किया गया था कि 30 अगस्त 2024 के दिन के लिए पूर्व से ही बुक की गई अपॉइंटमेंट को उचित रूप से पुनः र्निर्धारित कर दिया जाएगा और इसकी सूचना आवेदकों को उचित समय पर दे दी जाएगीl आधिकारिक पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर सूचना दी गई है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल गुरुवार 29 अगस्त 2024 को शाम 20:00 बजे IST से लेकर सोमवार 2 सितंबर 06:00 बजे IST तक तकनीकी रखरखाव के कारण बंद कर दिया गया हैl
पोर्टल बंद होने की पांच दिन की अवधि के बीच नागरिकों सहित सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय/डीओपी/विदेश मंत्रालय/आईएसपी/बीओआई/पुलिस प्राधिकरणों के लिए सिस्टम बंद रहेगा। इसके अलावा पूर्व से ही 30 अगस्त 2024 के लिए बुक की गई नियुक्तियों को उचित समय पर पुनः र्निर्धारित कर दिया जाएगा, जिसकी सूचना आवेदकों को भी दे दी जाएगीl लेकिन विभाग द्वारा तकनीकी समस्याओं को निर्धारित समय से पूर्व ही ठीक कर दिया गया और अब 1 सितम्बर 2024 को 19:00 बजे से सभी सेवाओं को पुनः सक्रिय कर दिया गया हैl