शिक्षक दिवस 2024: अपने गुरु को भेजें ये को भेजें ये दिल छू लेने वाली शायरियां और जीत लें उनका दिल
शिक्षक दिवस 2024 शायरी: भारत एक ऐसा देश है, जहां गुरु का मान सर्वोपरि होता है। पुराने दौर में इस पावन रिश्ते को गुरु और शिष्य के नाम से जाना जाता था, परन्तु वर्तमान दौर में इसे शिक्षक और छात्र ने नाम से जाना जाता है। भले ही अब दोनों के नाम अलग हो गए हों लेकिन दोनों ही मार्गदर्शन का कार्य करते हैं। इसीलिए आपको शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर अपने गुरु द्वारा दिए गए मार्गदर्शन का आभार व्यक्त करना चाहिएl
5 सितम्बर शिक्षक दिवस 2024 को ख़ास बनाने का प्रयास
शिक्षक एक ऐसा व्यक्तित्व है जो दूसरों को जीवन जीने का ज्ञान प्रदान करता है और एक ऐसा रास्ता दिखाता है, जो जिंदगी को सरल और समृद्धि बना देता हैl पुराने जमाने में गुरु द्वारा दी गई शिक्षा और ज्ञान का आभार करने के लिए शिष्य अपने गुरु को गुरु दक्षिणा प्रदान किया करते थे।
जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे सब कुछ बदलता चला गया और एक समय ऐसा आया जब वर्ष का एक दिन शिक्षकों के नाम करके इस दिन को शिक्षकों के सम्मान में समर्पित कर दिया गयाl भारत में हर साल 5 सितंबर के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस ख़ास अवसर पर छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक द्वारा किए गए समर्पण का आभार व्यक्त करते हैं। उन्हें तरह-तरह के उपहार दिया करते हैं और इस दिन को उनके लिए खास बनाने के लिए प्रयास भी करते हैं।
सम्बंधित खबरें:-
- आईसी 814 विवाद गहराया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को किया तलब
- बिहार:ओवरस्पीडिंग पर चिराग पासवान की कार का कटा चालान, परिवहन विभाग में मच गया हड़कंप, भरना पड़ा इतने रूपए का जुर्माना
- योगराज सिंह: पहले धोनी पर किया हमला फिर कपिल देव के खिलाफ विवादित बयान, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
- पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत का धमाकेदार आगाज, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल को मिला ब्रॉन्ज
शिक्षक दिवस पर भेजे आकर्षक शायरियां
शिक्षक दिवस 2024 के ख़ास मौके पर अपने शिक्षकों के लिए एक खूबसूरत सा ग्रीटिंग कार्ड बनाए या फिर एक पत्र लिखेंl इस पत्र या ग्रीटिंग कार्ड में अपने शिक्षक के लिए आकर्षक शायरियां लिखें, इससे आप अपने पसंदीदा शिक्षक का दिल भी जीत सकते हैं। यहां शिक्षक दिवस के लिए प्रचलित कुछ आकर्षक शायरियां दी गई हैं, जिन्हें आप भी अपने शिक्षक को भेज सकते हैं।
- शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है, हमें गुरु का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हैl शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2. ज्ञान देने वाले गुरु का बंदन है,
क्योंकि उनके चरणों की धूल भी चंदन है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले ही कर लें कितनी भी उन्नति हम। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4. ज्ञान का दीपक गुरु जलाते, अंधियारा अज्ञान मिटाते, विद्यारूपी धन देकर गुरु, प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ातेl शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5. गुरु है तो मुमकिन है, गुरु है तो ज्ञान है, गुरु ही हमारी शान है, गुरु ही हमारी पहचान हैl शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं