बिहार:ओवरस्पीडिंग पर चिराग पासवान की कार का कटा चालान, परिवहन विभाग में मच गया हड़कंप, भरना पड़ा इतने रूपए का जुर्माना
बिहार: ओवरस्पीडिंग के कारण बिहार राज्य में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का ऑटोमैटिक चालान कट गयाl जिसके कारण उन्हें 2 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ाl केंद्रीय मंत्री हाजीपुर से चंपारण की ओर जा रहे थे, इसी दौरान उनका चालान काटा गयाl
चिराग पासवान की गाड़ी का ऑटोमैटिक चालान
बिहार राज्य में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक चालान काटा गया हैl जानकारी के मुताबिक, उनका चालान ओवरस्पीडिंग की वजह से काटा गया हैl इस तरह केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का चालान काटने से पूरे परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया हैl
आरटीओ के मुताबिक, यदि किसी गाड़ी के कागजातों में किसी भी तरह की कमी पाई जाती है या फिर गाड़ी ओवरस्पीड से चल रही होती है तो उस स्थिति में गाड़ी का ऑटोमैटिक चालान काट दिया जाएगाl दूसरी तरफ चिराग पासवान ने अपनी गाड़ी के चालान के जवाब में कहा कि जल्द ही जुर्माना भर दिया जाएगाl
बिहार में ऑटोमेटिक E-Detection System शुरू
बिहार में परिवहन विभाग ने जनता द्वारा ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन किए जाने और जुर्माना भरने के लिए ऑटोमेटिक E-Detection System की शुरुआत कर दी हैl इस नए सिस्टम के अंतर्गत ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति का ऑटोमेटिक चालान काट दिया जाएगाl बिहार में 18 अगस्त से इस नए e-chalaan सिस्टम को लागू कर दिया गया हैl
सम्बंधित खबरें:-
- आईसी 814 विवाद गहराया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को किया तलब
- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय ने किया नया दावा, पॉलीग्राफी टेस्ट में बताया सच
- गुरुग्राम रेप केस: होटल के कमरे में विदेशी महिला कर्मी से रेप की कोशिश, क्लाइंट ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम
इस नवीनतम e-chalaan सिस्टम के अंतर्गत राज्य के सभी नेशनल हाईवे पर अत्याधुनिक कैमरों को संचालित किया गया हैl यह अत्याधुनिक कैमर हाईवे से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट की फोटो क्लिक कर गाड़ी की जांच करता है और गाड़ी का इंश्योरेंस, फिटनेस और पोल्युशन न होने पर या गाड़ी के ओवरस्पीड होने पर डायरेक्ट गाड़ी के मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन चालान भेज देता हैl
ई-डिटेक्शन सिस्टम की जानकारी
जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि यह एक ई-डिटेक्शन सिस्टम है, जिसे लागू करने का निर्णय हाल ही में लिया गया हैl सरकार ने इसे टोल प्लाजा पर लगवाया हैl ई-डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से ऑटोमेटिक चालान काटा जाता हैl चालान से बचने के लिए जरूरी है कि गाड़ी ठीक से चले, गाड़ी के सभी पेपर बने हुए हों, सीट बेल्ट का उपयोग किया जाए, क्योंकि यह सिस्टम ऑटोमेटिक काम करता है, जिसमें परिवहन अधिकारी कुछ नहीं कर सकतेl इस सिस्टम के अंतर्गत गाड़ी का नंबर अंकित होता और गाड़ी मालिक के रजिस्टर्ड नंबर पर ऑनलाइन चालान भेज दिया जाता हैl
ई-डिटेक्शन सिस्टम में फंस गए चिराग पासवान
बिहार में हाल ही में लागू किए गए इस नवीनतम सिस्टम की शुरुआत होते ही चिराग पासवान भी फंस गए हैंl दरअसल, हाजीपुर से चंपारण की ओर जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नेशनल हाईवे पर काफी तेज स्पीड से गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए और ई-डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से चिराग पासवान की ओवरस्पीडिंग का चालान उनके मोबाइल पर भेज दिया गया हैl