27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमखेलपेरिस पैरालंपिक 2024: भारत का धमाकेदार आगाज, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड,...

पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत का धमाकेदार आगाज, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल को मिला ब्रॉन्ज

पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत का धमाकेदार आगाज, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल को मिला ब्रॉन्ज

 

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का धमाकेदार आगाज हो चुका हैl इस दौरान अवनि लेखरा ने क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर आकर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैl मोना अग्रवाल ने भी पांचवां स्थान प्राप्त किया है और आठ निशानेबाजों के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया हैl बता दें कि मोना अग्रवाल पिछले वर्ष से ही शानदार प्रदर्शन कर रही थींl

 

पेरिस पैरालंपिक 2024: अवनि लेखरा का शानदार प्रदर्शन   

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने हैरान कर देने वाला प्रदर्शन दिखाया हैl बता दें कि निशानेबाज अवनि ने R2 वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा के अंतर्गत शुक्रवार 30 अगस्त को स्वर्ण पदक हासिल किया हैl

 

पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत का धमाकेदार आगाज, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल को मिला ब्रॉन्ज

 

अवनि ने पेरिस पैरालंपिक रिकॉर्ड में गोल्ड मेडल को अपने नाम कर दिखाया हैl दूसरी तरफ खेलों के इसी बड़े इवेंट में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मोना अग्रवाल ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया हैl पैरालंपिक की शुरुआत में ही पदकों को हासिल करके भारत ने धमाकेदार एंट्री कर ली हैl इस प्रकार एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल भारत के नाम हो चुका हैl

 

टोक्यो पैरालंपिक में भी जीता था गोल्ड मेडल 

22 वर्षीय अवनि ने फाइनल के दौरान 249.7 अंक हासिल किए थे, यह एक काफी अच्छा पैरालंपिक रिकॉर्ड हैl दूसरी तरफ पैरालैम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मोना ने 228.7 अंक का स्कोर बनाया हैl बता दें कि अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 गोल्ड मेडल जीता थाl इस प्रकार अवनि ने इस वर्ष भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने टाइटल का बचाव किया हैl

 

पैरालंपिक में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला 

जानकारी के मुताबिक, साउथ कोरिया की ली युनरी ने पैरालंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया हैl अवनि ने इस बार आयोजित टोक्यो पैरालंपिक के दौरान 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक अपने नाम किया थाl

बता दें कि अवनि पैरालंपिक में लगातार दो गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली सबसे पहली भारतीय महिला एथलीट हैंl  इसके साथ-साथ अवनि पैरालंपिक गेम्स में बैक टू बैक गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट महिला हैंl इसके अलावा अवनि एक ऐसी पहली भारतीय महिला भी बन चुकी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक गेम्स के दौरान तीन मेडल जीते हैंl

 

पेरिस पैरालंपिक 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनि लेखरा को पैरालंपिक गेम्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतने पर खूब बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने पैरालंपिक 2024 की शुरुआत में ही 2 पदक जीतकर आगामी समय में शानदार जीत हासिल करने का खता खोल लिया हैl अवनि लेखरा को 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड पदक हासिल के लिए बहुत बधाई दी हैंl इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने मोना अग्रवाल को भी बधाईयां दी हैंl”

अवनि ने 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली पहली भारतीय महिला एथलीट का खिताब अपने नाम करके एक नया इतिहास रच दिया हैl अवनि का समर्पण भारत को काफी ज्यादा गौरवान्वित करता हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments