24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमउत्तराखंडउत्तराखंड, अल्मोड़ा: मां ने 11 महीने के बच्चे को दिया जहर, मासूम...

उत्तराखंड, अल्मोड़ा: मां ने 11 महीने के बच्चे को दिया जहर, मासूम की मौत, खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

उत्तराखंड,अल्मोड़ा: मां ने 11 महीने के बच्चे को दिया जहर, मासूम की मौत, खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

 

अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य के जिला अल्मोड़ा में एक महिला ने अपने ही 11 माह के बच्चे को जहर दे दिया, जिसकी वजह से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गईl बच्चे को जहर देने के बाद महिला ने खुद भी जहर खा लियाl महिला की हालत गंभीर बताई जा रही हैl फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही हैl इस घटना के बार पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ हैl

 

उत्तराखंड: बच्चे को जहर देकर खुद भी किया सेवन 

उत्तराखंड राज्य के जिला अल्मोड़ा की तहसील मौलेखाल के अंतर्गत आने वाले देघाट तल्ला खल्डुआ गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैl दरअसल देघाट तल्ला खल्डुआ गांव में रहने वाली एक महिला ने 11 माह के अपने ही बच्चे को जहर दे दियाl जहर देने के कारण मासूम बच्चे की मौत हो गईl बच्चे को जहर देने के बाद महिला ने खुद भी जहर खा लियाl महिला की स्थिति बहुत गंभीर बताई जा रही हैl बच्चे की तो मृत्यु हो गई है लेकिन महिला की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक हैl
उत्तराखंड,अल्मोड़ा: मां ने 11 महीने के बच्चे को दिया जहर, मासूम की मौत, खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश, हालत गंभीर

पुलिस ने बताया पूरा मामला

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान देघाट तल्ला खल्डुआ गांव के रहने वाले महेंद्र की पत्नी दिव्या के रूप में की गई हैl दिव्या अपने 11 माह के बच्चे को साथ लेकर उसके गांव के पास स्थित देघाट बाजार गई थी। कुछ समय बाद दिव्या को देघाट में स्थित गंगा नगर में बेहोशी की अवस्था में देखा गया। वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने महिला और बच्चे की परिस्थिति देख 112 नंबर डायल करकर घटना की सूचना पुलिस को दी।
सम्बंधित खबरें:-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गईl स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद पुलिस ने महिला और उसके बच्चे पास के अस्पताल में भिजवाया। जहां तैनात डाॅ. सिद्धार्थ गर्ग ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर बच्चे और महिला की जान बचाने कइ पूरी कोशिश की परन्तु बच्चे की जान नहीं बचा पाएl

उत्तराखंड: महिला ने कुबूली जहर खाने की बात 

पुलिस और चिकित्सकों के मुताबिक, महिला ने खुद यह बात कुबूल की है कि उसने अपनी मर्जी से अपने बच्चे को जहर दिया था और खुद भी अपनी मर्जी से ही जहर खाया थाl

तहसीलदार और थानाध्यक्ष की प्रतिक्रिया 

इलाके के तहसीलदार स्याल्दे दीवान गिरी गोस्वामी द्वारा बताया जा रहा है कि फिलहाल महिला का उपचार जारी है। महिला को आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
दूसरी तरफ थानाध्यक्ष दिनेशनाथ महंत द्वारा बताया गया है कि वैसे तो यह मामला पारिवारिक कलह का ही प्रतीत हो रहा हैl परन्तु अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता हैl पुलिस द्वारा गहनता से मामले की जांच-पड़ताल की जा रही हैl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments