26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमखेलजय शाह: निर्विरोध चुने गए आईसीसी का नए अध्यक्ष 

जय शाह: निर्विरोध चुने गए आईसीसी का नए अध्यक्ष 

जय शाह: निर्विरोध चुने गए आईसीसी का नए अध्यक्ष 

 

जय शाह को आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का नए अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया हैl 35 वर्षीय जय अभी तक के आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष होने वाले हैंl बता दें कि वर्तमान में जय शाह बीसीसीआई सचिव हैं और अब वह ग्रेग बार्कले का स्थान लेंगेl 1 दिसंबर से वो आईसीससी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करना शुरू करेंगेl

 

इस तरह हुआ बार्कले का चुनाव 

जय शाह (35 वर्ष), आईसीसी अध्यक्ष के पदभार को संभालने वाले सबसे कम आयु के युवा होंगे। बता दें कि वर्तमान में जय बीसीसीआई के सचिव हैंl जय शाह से पहले आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले थेl बार्कले वर्ष 2020 से दो कार्यकालों तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे हैंl
जय शाह: निर्विरोध चुने गए आईसीसी का नए अध्यक्ष 
बार्कले ने बोर्ड के सामने तीसरे कार्यकाल हेतु पदभार नहीं संभालने की घोषणा की थी, जिसके कारण निदेशक मंडल के पास अगले आईसीसी के अध्यक्ष का चुनाव करने हेतु केवल 27 अगस्त तक का समय था। जानकारी के मुताबिक, आईसीसी अध्यक्ष के लिए केवल तभी चुनाव होने वाला था जब एक से भी ज्यादा उम्मीदवार नामांकित होंगेl परन्तु जय  शाह केवल एकमात्र नामांकित व्यक्ति ही थे।
सम्बंधित खबरें:-

आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद जय शाह की प्रतिक्रिया 

शाह ने आईसीसी को दिए गए एक बयान के दौरान कहा, “आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में नामांकित होने के बाद मैं काफी ज्यादा अभिभूत हूं। मैं भारतीय क्रिकेट को और भी ज्यादा वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की टीम के साथ मिलकर काम करना चाहता हूंl इसके अलावा मैं भारत के सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी पूर्ण रूप से समर्पित हूं।”
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “इस समय हम सभी एक ऐसे आवश्यक मोड़ पर आकर खड़े हो गए हैं, जिस मोड़ पर हमें वर्तमान दौर में मौजूद उन्नत तकनीकों को बढ़ावा देना और उन्हें अपनाना, काफी सारे प्रारूपों के सह-अस्तित्व को आपस में संतुलित करना और नए वैश्विक बाजारों में हमारे देश के प्रमुख आयोजनों को दिखाना काफी ज्यादा जरूरी है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि हम सभी का लक्ष्य भारत में क्रिकेट को पूर्व से भी कहीं ज्यादा समावेशी और लोकप्रिय बनाना होना चाहिएl”

पूरी दुनिया में क्रिकेट के लिए प्यार को बढ़ाना होगा- जय शाह 

शाह ने अपने बयान में आगे कहा, “हम भूतकाल में सीखे गए अपने मूल्यवान सबक पर कार्य करेंगेl हमें पूरी दुनिया में क्रिकेट के दिलचस्प खेल के लिए प्यार और आकर्षण को बढ़ावा देने के लिए एक नई सोच और नवाचार को भी अपनाने की आवश्यकता होगी। एलए 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट के खेल को भी जोड़ना, आने वाले समय में क्रिकेट के विकास हेतु एक आवश्यक मोड़ को दर्शाता हैl मुझे भी पूरा विश्वास है कि यह क्रिकेट को और भी अधिक अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।”
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments