क्या भारत में टेलीग्राम बैन हो गया? सीईओ पावेल डुरोव हुए गिरफ़्तार, मैसेंजर ऐप की जांच जारी
टेलीग्राम एप के CEO पावेल डुरोव को गिरफ्तार किया जा चुका हैंl एडवर्ड स्नोडेन और एलोन मस्क ने भी मैसेंजर ऐप टेलीग्राम के CEO की गिरफ्तारी पर आलोचना व्यक्त की हैl दूसरी तरफ भारत सरकार ने भी ऐप की जांच शुरू कर दी हैl आंकड़ों के मुताबिक, इस जांच के कारण भारत में टेलीग्राम बैन भी हो सकता हैl
भारत सरकार द्वारा टेलीग्राम की जांच शुरू
टेलीग्राम को लेकर चल रहे अटकलों के बीच भारत सरकार ने भी चिंता व्यक्त करते हुए इस ऐप की जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी हैl जानकारी के मुताबिक, इस मैसेजिंग प्लैटफ़ॉर्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका उपयोग जबरन वसूली करने और जुए जैसी अवैध प्रक्रियाओं के लिए किया जा रहा है।
मनीकंट्रोल द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मीटवाई) एवं गृह मंत्रालय (एमएचए) की सहायता से भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) द्वारा गंभीर रूप से टेलीग्राम ऐप की जांच की जा रही हैl भारत सरकार द्वारा की जा रही इस जांच के कारण टेलीग्राम ऐप पर संभावित रूप से प्रतिबंध भी लगाया जा सकता हैl
सम्बंधित खबरें:-
क्या भारत में टेलीग्राम बैन हो सकता है?
वर्तमान में तो भारत सरकार द्वारा टेलीग्राम बैन करने को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई हैl फिलहाल भारत सरकार टेलीग्राम ऐप की जांच कर रही है और परिणाम आने के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि टेलीग्राम भारत में संचालित रहेगा या बैन हो जाएगा?
बता दें कि वर्तमान में टेलीग्राम ऐप आईटी (टेलीग्राम भारत के सूचना प्रौद्योगिकी) के सभी नियमों का ठीक तरह अनुपालन करता हैl आईटी के अंतर्गत मुख्य अधिकारियों की नियुक्ति करना और मासिक अनुपालन रिपोर्ट को प्रकाशित करना अनिवार्य हैl
CEO पावेल दुरोव को क्यों किया गिरफ्तार?
यह घटना 24 अगस्त के दिन घटित हुईl 24 अगस्त को पेरिस में मैसेजिंग प्लैटफ़ॉर्म टेलीग्राम के संस्थापक एवं CEO पावेल दुरोव को गिरफ्तार कर लिया गया। CEO पावेल की गिरफ्तारी को लेकर एडवर्ड स्नोडेन और एलोन मस्क ने भी आलोचना व्यक्त की हैl टेलीग्राम ऐप की सामग्री अपने मंच पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में कामयाब नहीं रही हैl
CEO डुरोव को पेरिस के निकट स्थित ले बौर्गेट हवाई अड्डे में कुछ फ्रांसीसी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया थाl बता दें कि दुरोव को फ्रांस के OFMIN (नाबालिगों का कार्यालय) द्वारा पारित किए हुए एक तलाशी वारंट के आधार पर गिरफ़्तार किया गया हैl इस तलाशी वारंट के तहत संगठित अपराध, धोखाधड़ी, साइबर धमकी, नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद का साथ देने आदि गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण के लिए टेलीग्राम के CEO डुरोव की गंभीर रूप से जाँच की जा रही है।